कोविड-19: पंजाब में 10वीं, 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित

By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:31 IST2021-03-15T22:31:55+5:302021-03-15T22:31:55+5:30

Kovid-19: 10th, 12th class final examinations postponed in Punjab for one month | कोविड-19: पंजाब में 10वीं, 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित

कोविड-19: पंजाब में 10वीं, 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं एक महीने के लिए स्थगित

चंडीगढ़, 15 मार्च पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को राज्य में बढ़ते कोविड-19 मामलों के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाओं को एक महीने के लिए टालने की घोषणा की।

पीएसईबी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, 10वीं कक्षा की परीक्षाएं अब नौ अप्रैल के बजाय चार मई से शुरू होंगी।

12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 अप्रैल से शुरू होंगी, जो पहले 22 मार्च से शुरू होनी थीं।

10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 24 मई को समाप्त होंगी।

पीएसईबी नियंत्रक (परीक्षा) जनक राज के अनुसार, कक्षा 10 और 12 की तीन घंटे की परीक्षा क्रमशः 10 बजे और दोपहर दो बजे शुरू होगी।

राज ने यह भी कहा कि राज्य में पीएसईबी की 10वीं और 12वीं कक्षा के लगभग 6.40 लाख छात्र हैं।

गौरतलब है कि पंजाब में हाल के हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: 10th, 12th class final examinations postponed in Punjab for one month

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे