कोटिया ग्राम चुनाव: ओड़िशा सरकार आंध्र प्रदेश के कदम को शीर्ष अदालत में देगी चुनौती

By भाषा | Updated: February 9, 2021 20:45 IST2021-02-09T20:45:22+5:302021-02-09T20:45:22+5:30

Kotia village election: Odisha government will challenge Andhra Pradesh's move in the top court | कोटिया ग्राम चुनाव: ओड़िशा सरकार आंध्र प्रदेश के कदम को शीर्ष अदालत में देगी चुनौती

कोटिया ग्राम चुनाव: ओड़िशा सरकार आंध्र प्रदेश के कदम को शीर्ष अदालत में देगी चुनौती

भुवनेश्वर, नौ फरवरी ओड़िशा सरकार उसके आदिवासी बहुल कोरापुट जिले के कोटिया ग्राम पंचायत के तीन गांवों में निकाय चुनाव कराने से संबंधित आंध्र प्रदेश राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देगी।

आंध्र प्रदेश ने इन तीनों गांवों में 13 और 17 फरवरी को निकाय चुनाव कराने की तारीख तय की है।

कानून विभाग के उपसचिव भागबान नायक ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड शिवशंकर मिश्रा को पत्र लिखकर याचिका दायर करने को कहा है।

मिश्रा उच्चतम न्यायालय के वकील हैं, जिन्हें ओड़िशा सरकार ने शीर्ष अदालत में मामलों में उसका पक्ष रखने के लिए पैनल में रखा है।

दोनों ही राज्य कोटिया ग्राम पंचायत पर दावा करते आ रहे हैं, जिसमें 28 गांव हैं।

ओड़िशा का दावा है कि संबंधित तीन गांव उसके क्षेत्राधिकार में आते हैं जबकि आंध्र प्रदेश का मानना है कि वे उसके विजयनगरम जिले के सलुर मंडल के तहत आते हैं।

ओड़िशा सरकार कोटिया के गांवों के लोगों को अतिरिक्त राशन एवं अन्य लाभ देकर उन्हें बहलाने -फुसलाने के आंध्र प्रदेश सरकार के कथित कदम का विरोध कर रही है।

कोटिया के गांवों को लेकर दोनों राज्यों के बीच सीमा विवाद का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kotia village election: Odisha government will challenge Andhra Pradesh's move in the top court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे