यूएनडब्ल्यूटीओ के सर्वश्रेष्ठ गांवों की सूची में मेघालय के कोंगथोंग को शामिल किया गया

By भाषा | Updated: September 9, 2021 15:40 IST2021-09-09T15:40:09+5:302021-09-09T15:40:09+5:30

Kongthong of Meghalaya included in UNWTO's list of best villages | यूएनडब्ल्यूटीओ के सर्वश्रेष्ठ गांवों की सूची में मेघालय के कोंगथोंग को शामिल किया गया

यूएनडब्ल्यूटीओ के सर्वश्रेष्ठ गांवों की सूची में मेघालय के कोंगथोंग को शामिल किया गया

शिलांग, नौ सितंबर मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले में स्थित कोंगथोंग गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) के ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव’ की सूची में शामिल किया गया है। इस सूची में भारत की ओर से तीन गांवों को शमिल किया गया है जिसमें से एक कोंगथोंग है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने यह जानकारी दी।

कोंगथोंग, शिलांग से 60 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है और अपने प्राकृतिक सौंदर्य तथा विशिष्ट संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है। संगमा ने ट्वीट किया, “मेघालय के व्हिस्लिंग गांव कोंगथोंग को भारत के दो अन्य गांवों के साथ यूएनडब्ल्यूटीओ के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव की सूची में शामिल किया गया है।” एक अधिकारी ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि यूएनडब्ल्यूटीओ ने ऐसे गांवों को अपनी सूची में शामिल किया है जिन्होंने पर्यटन की ताकत से समुदायों, स्थानीय परंपराओं और धरोहर की सुरक्षा की है।

कोंगथोंग के एक युवा नेता रोथेल खोंगसित ने बताया कि यह गांव उन 12 गांवों में से एक है जहां बच्चे के जन्म से ही उसके साथ एक विशेष प्रकार की ‘ध्वनि’ जोड़ दी जाती है। यह ध्वनि उसके साथ जीवनभर रहती है और यह परंपरा आज भी जारी है।

कुछ लोगों ने कोंगथोंग को ‘व्हिस्लिंग गांव’ (सीटी वाला गांव) नाम दिया है लेकिन खोंगसित ने कहा कि यह असली परंपरा नहीं है। मेघालय के ग्रामीण पर्यटन मंच के अध्यक्ष एलन वेस्ट ने कहा कि यह परम्परा सीटी बजाने से नहीं जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि कोंगथोंग समेत 12 गांवों में बच्चे का जन्म होने पर उसके साथ एक गीत जोड़ने की परंपरा का सीटी बजाने से कोई सरोकार नहीं है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और 2019 में गांव को ‘गोद लेने वाले’ राज्य सभा सदस्य राकेश सिन्हा ने कोंगथोंग के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kongthong of Meghalaya included in UNWTO's list of best villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे