छत्तीसगढ़: 10 किलो टिफिन बम के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 6, 2018 15:37 IST2018-01-06T14:19:59+5:302018-01-06T15:37:16+5:30
सर्चिंग के दौरान 12 बोर भरमार बंदूक, एक 303 रायफल, एक देशी कट्टा, विस्फोटक सहित अन्य चीजें जब्द की गई है।

छत्तीसगढ़: 10 किलो टिफिन बम के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 किलो ग्राम वजनी टिफिन बम के साथ तीन नकस्लियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह बड़ी सफलता कोंडगांव के हदेली इलाके में मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हदेली और कोंडगांव बस्तर का नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। बीते 1 साल में यहां पुलिस ने 90 के करीब नक्सलियों को मार गिराया गया है।
वहीं इन सबसे इतर छत्तीसगढ़ के ही बीजापुर जिले में शुक्रवार (5 जनवरी) को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत 2 वर्दीधारी नक्सली मारे गए। मौके से पुलिस ने बंदूक समेत विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं। नए साल की शुरुआत में ही बस्तर पुलिस को नक्सली उन्मूलन की दिशा में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
Kondagaon: 3 Naxals carrying 10 kg tiffin bomb arrested in Hadeli #Chhattisgarhpic.twitter.com/wUo7RV9JPc
— ANI (@ANI) January 6, 2018
सर्चिंग के दौरान 12 बोर भरमार बंदूक, एक 303 रायफल, एक देशी कट्टा, विस्फोटक सामग्रियां और भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की वस्तुएं जब्त की गई हैं।