कोलकाता, 15 फरवरी पश्चिम बंगाल में कोलकाता के भीड़-भाड़ वाले बहुबाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला एक आवासीय भवन में सोमवार दोपहर आग लग गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आग में किसी के झुलसने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की कम से कम तीन गाड़ियों को लगाया गया है। यह आग दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर लगी थी।
उन्होंने कहा, "हमने इमारत में से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।