Kolkata Rape-Murder Case: संजय रॉय को जेल में नहीं आई पसंद रोटी, जानें सलाखों के पीछे से क्या किया डिमांड?

By आकाश चौरसिया | Updated: August 31, 2024 13:17 IST2024-08-31T13:03:32+5:302024-08-31T13:17:09+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: प्रेसिडेंसी सुधार गृह के सूत्रों ने बताया कि जब उसे सब्जी-रोटी परोसी गई तो रॉय गुस्सा हो गया। उसने मांग की है कि उसे मानक 'सब्जी-रोटी' भोजन के स्थान पर अंडा चाऊमीन परोसा जाए। 

Kolkata Rape-Murder Sanjay roy demanded from jail this food he does not like normal food | Kolkata Rape-Murder Case: संजय रॉय को जेल में नहीं आई पसंद रोटी, जानें सलाखों के पीछे से क्या किया डिमांड?

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकोलकाता रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने सलाखों के पीछे से बड़ी मांग कर दीउसने कहा कि उसी रोटी पसंद नहीं आ रही आरोपी ने मांग की है कि उसे मानक सब्जी-रोटी के स्थान पर अंडा चाऊमीन परोसा जाए

Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले के बाद गिरफ्तार हुए मुख्य आरोपी संजय रॉय ने बड़ी मांग कर दी। उसने जेल में मिल रहे खाने पर नाराजगी जताई है, इस बात की जानकारी न्यूज 18 की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। रॉय अभी प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद हैं, उसने मांग की है कि उसे मानक 'सब्जी-रोटी' भोजन के स्थान पर अंडा चाऊमीन परोसा जाए। 
  
हालांकि, मिंट ऑनलाइन वेबसाइट ने स्वतंत्र रूप से इस खबर की पुष्टि नहीं की। प्रेसिडेंसी सुधार गृह के सूत्रों ने न्यूज18 को बताया कि जब उसे सब्जी-रोटी परोसी गई तो रॉय गुस्सा हो गया। जेल कर्मचारियों द्वारा डांटे जाने के बाद उसने आखिरकार खाना खा लिया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जेल के नियमों के अनुसार सभी कैदियों को एक जैसा खाना मिलना चाहिए।

पीड़िता को देखकर भागा आरोपी
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीते रविवार को मुख्य आरोपी का झूठ पकड़ने वाली मशीन से परीक्षण हुआ। रॉय ने कथित तौर पर कहा कि जब उसने पीड़िता को देखा तो वह पहले ही मर चुकी थी और वह डर के मारे भाग गया। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, रॉय पूछताछ के दौरान "घबराया हुआ और चिंतित" लग रहा था। झूठ पकड़ने वाले परीक्षण में कई "झूठे और अविश्वसनीय जवाब सामने आए। 

इस बीच, शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्होंने वायरल ऑडियो क्लिप की समीक्षा की है और इस घटना को आत्महत्या कहने से इनकार किया है। पुलिस ने कहा, "कभी नहीं कहा कि यह आत्महत्या थी।" अधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की 31 वर्षीय प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या का जिक्र कर रहे थे।

सेंट्रल डिवीजन की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) इंदिरा मुखर्जी ने कहा, "हमने कई चैनलों पर प्रसारित कुछ ऑडियो क्लिप सुनी हैं, ऐसी टिप्पणियां कोलकाता पुलिस द्वारा की गई हैं। हमने कभी नहीं कहा कि यह आत्महत्या थी।"

Web Title: Kolkata Rape-Murder Sanjay roy demanded from jail this food he does not like normal food

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे