Kolkata Rape-Murder Case: ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियां तोड़ देंगे, पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ने दिया बयान, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 19, 2024 18:32 IST2024-08-19T18:31:56+5:302024-08-19T18:32:46+5:30

Kolkata Rape-Murder Case: आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक युवा महिला चिकित्सक का शव मिला था।

Kolkata Rape-Murder Case Mamata Banerjee's minister Udayan Guha warns public Will break fingers if pointed Didi | Kolkata Rape-Murder Case: ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियां तोड़ देंगे, पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ने दिया बयान, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights बलात्कार व हत्या की घटना के कारण देशभर में रोष व्याप्त है। घटना के अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।आपातकालीन विभाग, नर्सिंग केंद्र और दवा भंडार में तोड़फोड़ की थी।

Kolkata Rape-Murder Case: पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा की इस कथित टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है कि महिला चिकित्सक से बलात्कार व हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर उठाई जाने वाली उंगलियां तोड़ दी जाएंगी। गुहा की यह धमकी वायरल हुई एक वीडियो क्लिप में सुनी जा सकती है। वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सका है। तृणमूल कांग्रेस नेता गुहा को वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘जो लोग ममता बनर्जी पर हमला कर रहे हैं, उन पर उंगली उठा रहे हैं और उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं, वे कभी सफल नहीं होंगे।

ममता बनर्जी पर उठने वाली उंगलियां तोड़ दी जाएंगी।’’ आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक युवा महिला चिकित्सक का शव मिला था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बलात्कार व हत्या की घटना के कारण देशभर में रोष व्याप्त है। इस अपराध के सिलसिले में घटना के अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘उकसावे के बावजूद, पुलिस ने आर जी कर अस्पताल में तोड़फोड़ किए जाने के दौरान लाठीचार्ज नहीं किया।’’ लोगों के एक समूह ने 15 अगस्त की सुबह अस्पताल में घुसकर आपातकालीन विभाग, नर्सिंग केंद्र और दवा भंडार में तोड़फोड़ की थी।

मृतका के लिए न्याय की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में 11वें दिन भी जारी रहा, जिससे चिकित्सा सेवाएं ठप पड़ गई हैं। बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपदस्थ करने वाले छात्रों के आंदोलन की तुलना पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शनों से करते हुए गुहा ने कहा, ‘‘हम पश्चिम बंगाल को कभी भी दूसरा बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।’’

भाजपा ने चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामले में ममता का इस्तीफा मांगा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बेशर्म’ बताया और उनके इस्तीफे की मांग की। साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि कोलकाता में एक चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के दोषियों को बचाने के लिए उनके इशारे पर अहम सबूत नष्ट कर दिए गए।

पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की भी आलोचना की और उन्हें ‘राजनीतिक गिद्ध’ करार दिया। पार्टी ने यह आरोप भी लगाया कि उन्होंने भाजपा शासित राज्यों सहित देश के विभिन्न हिस्सों में सामने आए ऐसे मामलों से इसकी तुलना कर प्रशिक्षु डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले को ‘सामान्यीकृत’ कर दिया।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ममता बनर्जी... ‘ममता विध्वंसक’ हैं। अपने कार्यों से उन्होंने एक महिला और एक चिकित्सक, जो समाज की सेवा कर रही थी, की गरिमा को नष्ट कर दिया। ममता बनर्जी कानून के शासन और संविधान की विध्वंसक हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने सामूहिक बलात्कार और चिकित्सक की हत्या की ‘संभावना’ की त्वरित जांच सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए बल्कि उन्होंने जघन्य अपराध के अहम सबूत नष्ट करवाए। भाटिया ने कहा, ‘‘और विध्वंसक... बेशर्म ममता की बेशर्मी देखिए।

उन्होंने कोलकाता में एक मार्च निकाला जबकि पूरा देश बलात्कार और हत्या की वीभत्स घटना से शर्मिंदा था ... उन्हें (मुख्यमंत्री पद से) तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।’’ कोलाकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक युवा महिला चिकित्सक का शव मिला था। ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक से बलात्कार व हत्या की घटना के कारण देशभर में रोष व्याप्त है।

इस अपराध के सिलसिले में घटना के अगले दिन एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। मृतक चिकित्सक के लिए न्याय की मांग को लेकर मेडिकल कॉलेज के छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया था। फिलहाल, सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Kolkata Rape-Murder Case Mamata Banerjee's minister Udayan Guha warns public Will break fingers if pointed Didi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे