कोलकाता रेप-मर्डर केस: अगर पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी, तो CBI को सौंप देंगे, ममता बनर्जी ने की घोषणा

By आकाश चौरसिया | Updated: August 12, 2024 15:12 IST2024-08-12T14:51:46+5:302024-08-12T15:12:08+5:30

कोलकाता रेप-मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कह दिया है कि अगर पुलिस अपनी काम करने में असफल रहती, तो मामले को सीधे सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

Kolkata Rape Murder Case If police not clear this on upcoming monday so we will give this to CBI Mamata Banerjee said | कोलकाता रेप-मर्डर केस: अगर पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी, तो CBI को सौंप देंगे, ममता बनर्जी ने की घोषणा

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsसीएम ममता बनर्जी ने कोलकाता केस को लेकर कर दी बड़ी घोषणा उन्होंने कहा कि अगर केस पुलिस सुलझाने में असमर्थ रहती हैतो इसे केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंप देंगे- ममता बनर्जी

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कोलकातारेप और मर्डर केस मामले में कह दिया कि अगर पुलिस मामला सुलझाने में पुलिस फेल होती है, तो वो इस मामले को पुलिस को सौंप देंगी। इसके साथ उन्होने आश्वसत किया कि जरूरत पड़ने पर इसमें आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि बीते दिनों राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में आरोपी ने रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी। 

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुए रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप हुआ। उसके प्राइवेट पार्ट में भी खून पाया गया है। अगर रविवार तक पुलिस इसे नहीं सुलझा पाई तो हम केस को सीबीआई को सौंप देंगे। हालांकि, केंद्रीय जांच एजेंसी की सफलता दर बहुत कम है, ”पीटीआई ने डॉक्टर के घर का दौरा करने के बाद बनर्जी के हवाले से कहा।

डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या पर विरोध प्रदर्शन देश व्यापी स्तर पर जारी है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने अपने पद और सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे के बाद क्या बोले प्रिंसिपल 
दूसरी ओर कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल संदीप घोष ने इस्तीफा देते हुए कहा कि इस तरह से हो रही बेइज्जती को और नहीं सह सकता। मेरे ऊपर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत और गढ़े हुए हैं। छात्र आंदोलन के जरिए मुझे हटाने की कोशिश की जा रही है। प्रिंसिपल ने ये भी कहा कि इसके पीछे राजनीतिक षड्यंत्र है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैंने घंटे भर के अंदर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी थी। साथ में सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि ममत बनर्जी ने कहा कि दोषी को फांसी के तख्ते पर पहुंचाएंगे, जबकि बंगाल सरकार मामले को सीबीआई को सौंपने से कोई हर्ज नहीं है। सीएम ने कहा, अगर पश्चिम बंगाल सरकार पर भरोसा नहीं, तो वो जांच एजेंसी तक जा सकते हैं, हमें कोई ऐतराज नहीं है।    

Web Title: Kolkata Rape Murder Case If police not clear this on upcoming monday so we will give this to CBI Mamata Banerjee said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे