यात्री की खुदकुशी की कोशिश से कोलकाता मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित

By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:13 IST2020-11-03T19:13:34+5:302020-11-03T19:13:34+5:30

Kolkata Metro train services disrupted due to passenger's suicide attempt | यात्री की खुदकुशी की कोशिश से कोलकाता मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित

यात्री की खुदकुशी की कोशिश से कोलकाता मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित

कोलकाता, तीन नवंबर कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन की पटरी पर कूदकर जान देने का प्रयास किया, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं लगभग 45 मिनट तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल ले जाया गया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''दोपहर लगभग 12 बजकर 12 मिनट पर एस्प्लेनेड स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया गया।''

बचाव अभियान के दौरान अधिकारियों ने दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी थी।

प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर करीब एक बजे सेवाएं फिर से शुरू दी गईं।

Web Title: Kolkata Metro train services disrupted due to passenger's suicide attempt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे