यात्री की खुदकुशी की कोशिश से कोलकाता मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित
By भाषा | Updated: November 3, 2020 19:13 IST2020-11-03T19:13:34+5:302020-11-03T19:13:34+5:30

यात्री की खुदकुशी की कोशिश से कोलकाता मेट्रो ट्रेन सेवाएं बाधित
कोलकाता, तीन नवंबर कोलकाता के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने ट्रेन की पटरी पर कूदकर जान देने का प्रयास किया, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं लगभग 45 मिनट तक बाधित रहीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि आत्महत्या का प्रयास करने वाले व्यक्ति को बचाकर राज्य सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल ले जाया गया।
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''दोपहर लगभग 12 बजकर 12 मिनट पर एस्प्लेनेड स्टेशन पर आत्महत्या का प्रयास किया गया।''
बचाव अभियान के दौरान अधिकारियों ने दोनों ओर से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि दोपहर करीब एक बजे सेवाएं फिर से शुरू दी गईं।