कोलकाता : राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में लगी आग
By भाषा | Updated: March 31, 2021 10:07 IST2021-03-31T10:07:13+5:302021-03-31T10:07:13+5:30

कोलकाता : राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में लगी आग
कोलकाता, 31 मार्च पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के स्ट्रैंड रोड इलाके स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा में बुधवार सुबह आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि बहुमंजिला इमारत के चौथे तल पर स्थित शाखा में सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर आग लगी, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया, ‘‘आग लगने की वजह का पता नहीं चला है लेकिन संभव है कि इसकी वजह शॉर्टसर्किट हो। आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और इस समय कूलिंग की प्रक्रिया चल रही है।’’
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने स्ट्रैंड रोड इलाके की इमारत में ही आग लगने की घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस इलाके में रेलवे के कई कार्यालय हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।