कोलकाता:पश्चिम बंगाल में भाजपा के पंचायत प्रधान के घर से एक धमाके होने की खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, इस तरह धमाके की जगह छह और बम प्लांट किए गए थे, जिसमें दो से धमाका हुआ। शनिवार की मध्यरात्रि चार बम को जिंदा पकड़ा। पूर्वी मिदनापुर जिले के अंतर्गत आने वाले खेजरी 2 ब्लॉक में हालुदबारी गांव में यह घटना हुई। भाजपा के पंचायत प्रधान के घर के बाहर निताई मोंडल में एक मोटरबाइक में बम लगाया गया था।