कोच्चि के नेवल शिप रिपेयर यार्ड को मिला सुरक्षा के लिए पुरस्कार
By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:29 IST2021-07-02T17:29:02+5:302021-07-02T17:29:02+5:30

कोच्चि के नेवल शिप रिपेयर यार्ड को मिला सुरक्षा के लिए पुरस्कार
कोच्चि, दो जुलाई ‘‘द नेवल शिप रिपेयर यार्ड’’ (एनएसआरवाई) को वर्ष 2021 के लिए प्रतिष्ठत ‘‘केरल सेफ्टी अवार्ड’’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान कोच्चि स्थित एनएसआरवाई को सुरक्षा सुनिश्चित करने की कोशिशों के लिए मिला है।
एनएसआरवाई-कोच्चि, दक्षिणी नौसेना कमान का सबसे बड़ा औद्योगिक प्रतिष्ठान है। रक्षा मंत्रालय द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, एनएसवाईआर की ओर से अवार्ड और प्रशस्तिपत्र रियर एडमिरल और एडमिरल सुपरिटेंडेंट संजय शर्मा ने प्राप्त किया।
यह सम्मान केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित समारोह में दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य के परिवहन मंत्री एंटनी राजू ने की जबकि उद्घाटन शिक्षा एवं श्रम मंत्री वी शिवनकुट्टी ने किया।
केरल सरकार के फैक्टरी और बॉयलर विभाग ने यार्ड को यह सम्मान श्रेणी-प्रथम (विशाल फैक्टरी) के तहत दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।