केएमसी चुनाव : सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Updated: December 19, 2021 11:04 IST2021-12-19T11:04:17+5:302021-12-19T11:04:17+5:30

KMC elections: 10.86 percent voting till 9 am | केएमसी चुनाव : सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान

केएमसी चुनाव : सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान

कोलकाता, 19 दिसंबर कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए हो रहे चुनाव में रविवार को कड़ाके की ठंड के बीच सुबह नौ बजे तक 10.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मतदान प्रक्रिया ‘‘पूरी तरह शांतिपूर्ण’’ ढंग से चल रही है और केएमसी के 144 वार्ड में कहीं भी कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गयी है।

उन्होंने कहा कि रविवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और कोविड-19 रोधी दिशा-निर्देशों के सख्ती से पालन के बीच मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक मतदान चलेगा। उन्होंने कहा कि सुबह कड़ाके की ठंड के कारण शुरुआती घंटों में कम मतदान रहा और समय बीतने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।

चुनाव में कुल 40,48,357 मतदाता 950 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,949 मतदान केंद्रों में से 1,139 को ‘‘संवेदनशील’’ घोषित किया है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव नीलांजन शांडिल्य ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के लगभग 23,000 कर्मियों को शहरभर में तैनात किया गया है और शहर में महत्वपूर्ण स्थानों पर 200 से अधिक पुलिस चौकियां भी स्थापित की गई हैं।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस लगातार तीसरी बार निकाय बोर्ड में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) भी चुनाव मैदान में हैं। मतगणना 21 दिसंबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: KMC elections: 10.86 percent voting till 9 am

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे