किसान महापंचायत को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, PAC की छह तो RAF की दो कंपनियां होंगी तैनात

By अनिल शर्मा | Published: September 4, 2021 01:03 PM2021-09-04T13:03:59+5:302021-09-04T13:12:54+5:30

हारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी जबकि पांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 40 पुलिस निरीक्षक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

Kisan Mahapanchayat Six companies of PAC and two companies of RAF will be deployed for Mahapanchayat in up | किसान महापंचायत को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, PAC की छह तो RAF की दो कंपनियां होंगी तैनात

किसान महापंचायत को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन, PAC की छह तो RAF की दो कंपनियां होंगी तैनात

Highlightsमुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत होनी हैइसे देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर हैराकेश टिकैत ने कहा, महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बता पाना मुश्किल है

मुजफ्फरनगरः मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को किसान महापंचायत होनी है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है। केंद्रीय कृषि कानूनों सहित किसानों से जुड़े मुद्दों पर रविवार को होने वाली ‘किसान महापंचायत’ के लिए प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की छह कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की दो कंपनियां तैनात की जाएंगी।

सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) प्रीतिंदर सिंह ने शनिवार को कहा कि कार्यक्रम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी जबकि पांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और 40 पुलिस निरीक्षक सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के महासचिव और कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान मोर्चा के सदस्य युद्धवीर सिंह ने कहा कि किसान महापंचायत में केंद्रीय कृषि कानून, गन्ना समर्थन मूल्य और बिजली आपूर्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और महाराष्ट्र सहित देश भर के किसान कार्यक्रम में भाग लेंगे।

वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, महापंचायत में शामिल होने वाले किसानों की संख्या बता पाना मुश्किल है। लेकिन मैं लोगों से वादा करता हूं कि ये संख्या बहुत बड़ी होगी। उन्होंने कहा, किसानों को महापंचायत जाने से कोई नहीं रोक सकता. यह सरकारी कार्यक्रम नहीं है. अगर वे रोकेंगे तो हम तोड़कर जाएंगे।

 

Web Title: Kisan Mahapanchayat Six companies of PAC and two companies of RAF will be deployed for Mahapanchayat in up

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे