गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का BJP में शामिल होने से पार्टी को चार राज्यों की इतनी सीटों पर होगा लाभ

By संतोष ठाकुर | Updated: April 11, 2019 08:34 IST2019-04-11T08:33:26+5:302019-04-11T08:34:28+5:30

किरोड़ी सिंह ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

kirodi singh bainsala may atract four state gurjjar comunity people after join bjp | गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का BJP में शामिल होने से पार्टी को चार राज्यों की इतनी सीटों पर होगा लाभ

गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का BJP में शामिल होने से पार्टी को चार राज्यों की इतनी सीटों पर होगा लाभ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सीट देने से इनकार करने के बाद भी राजस्थान के दिग्गज गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला अपने बेटे विजय बैंसला के साथ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए. भाजपा को उम्मीद है कि उनके आने से पार्टी को तीन राज्यों में लाभ होगा.

भाजपा को उम्मीद है कि किरोड़ी सिंह के पार्टी में आने से उसे उत्तरप्रदेश, राजस्थान तथा मध्यप्रदेश में फायदा होगा. इनमें यूपी के पहले चरण की वे आठ सीटें भी शामिल हैं, जहां आज मतदान होना है. राजस्थान तथा यूपी में 6-6 सीटों पर लाभ होगा. दिल्ली में चार सीटों पर प्रभाव पड़ सकता है. एमपी की कुछ सीटों पर भी आंशिक प्रभाव पड़ेगा. 

गौरतलब है कि भाजपा में उनके आने को लेकर एक महीने से जारी बातचीत के दौरान भाजपा आलाकमान ने किरोड़ी सिंह को स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें आम कार्यकर्ता की तरह काम करना होगा. पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सीट देने से भी इनकार कर दिया था. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने भाजपा में आने का विकल्प चुना और भाजपा के आला पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह आम कार्यकर्ता की तरह पार्टी में काम करेंगे. 

'लोकमत समाचार' ने पहले ही बता दिया था कि भाजपा आलाकमान ने उनकी घर वापसी पर मुहर लगा दी है और वह कभी भी भाजपा में वापस आ सकते हैं. किरोड़ी सिंह ने दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, सांसद अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. 

इससे पहले बुधवार सुबह ही उन्होंने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भी मुलाकात की. इस मौके पर गुर्जर नेता ने कहा कि उन्हें पद का लालच नहीं है और वह चाहते हैं कि न्याय से वंचित लोगों को उनका हक मिले. 

Web Title: kirodi singh bainsala may atract four state gurjjar comunity people after join bjp