किन्नौर हादसा: मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

By भाषा | Published: July 26, 2021 01:26 PM2021-07-26T13:26:46+5:302021-07-26T13:26:46+5:30

Kinnaur accident: Financial assistance of two lakh rupees to the family of the deceased | किन्नौर हादसा: मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

किन्नौर हादसा: मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता

जयपुर, 26 जुलाई राजस्थान सरकार ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की सोमवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रविवार को भूस्खलन से नौ पर्यटकों की मौत हो गई थी, जिनमें से चार राजस्थान के थे।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘ हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन से प्रदेश के चार निवासियों की मृत्यु हुई है। यह बेहद दुखद है। मैं इस मुश्किल घड़ी में सभी परिजन को सांत्वना देता हूं। इस हादसे में जान गंवाने वालीं डॉक्टर दीपा शर्मा जरूरतमंदों की मदद के लिए कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क करती थीं...वह सक्रिय रहकर समाजसेवा का कार्य कर रहीं थीं। ’’

इसके साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले सीकर के बियानी परिवार के सदस्य अनुराग, माया, ऋचा को भी श्रद्धांजली अर्पित की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kinnaur accident: Financial assistance of two lakh rupees to the family of the deceased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे