किम जोंग के परमाणु परीक्षण स्थल बंद करने के वादे समेत दिनभर की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में
By भाषा | Updated: April 29, 2018 19:02 IST2018-04-29T18:54:16+5:302018-04-29T19:02:09+5:30
काठमांडो, पूर्वी नेपाल में भारत द्वारा विकसित एक पनबिजली परियोजना के कार्यालय में बम विस्फोट हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही हफ्तों में इसका शिलान्यास करने वाले थे ।

किम जोंग के परमाणु परीक्षण स्थल बंद करने के वादे समेत दिनभर की 10 बड़ी खबरें एक क्लिक में
नई दिल्ली, 29 अप्रैल: कांग्रेस रैली लीड सोनिया नई दिल्ली, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि देश बड़ी तेजी से बदलाव की ओर बढ़ रहा है और आगे ‘परिवर्तन की आंधी के आसार हैं’। रविवार की दिनभर की प्रमुख खबरें कुछ इस तरह है-
कांग्रेस रैली लीड राहुल
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने डोकलाम, नोटबंदी, जीएसटी, बेरोजगारी, ‘दलितों अल्पसंख्यकों एवं महिलाओं पर अत्याचार’, न्यायपालिका और किसानों के मुद्दों को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।
मोदी स्वच्छ इंटर्नशिप
नई दिल्ली: स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज छात्रों एवं युवाओं को ‘स्वच्छ भारत ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप’ में हिस्सा लेने का सुझाव देते हुए कहा कि भारत सरकार के तीन मंत्रालयों ने युवाओं के लिये यह इंटर्नशिप शुरू की है जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र..छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा ।
केरल उपराष्ट्रपति
केरल: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश के पास शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ताकत के रूप में फिर से उभरने का मौका है लेकिन उसके लिए पाठ्यक्रम और बुनियादी ढांचों में बदलाव की जरूरत है।
केदारनाथ कपाट
केदारनाथ: उत्तराखंड में उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट छह माह के शीतकालीन अवकाश के बाद आज श्रद्धालुओं के लिए दोबारा खोल दिए गये।
उ.कोरिया दूसरी लीड निरस्त्रीकरण
सोल: उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने मई में देश के परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करने का वादा किया है और अमेरिकी हथियार विशेषज्ञों को देश में आमंत्रित किया है।
ब्रिटेन ट्रम्प दूतावास
लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यहां अमेरिका के नये दूतावास की फिर आलोचना की है और दक्षिण लंदन के इस स्थान को ‘‘खराब’’ और ‘‘भयावह’’ बताया है।
आईपीएल रायल्स लीड पारी
जयपुर: कप्तान केन विलियमसन और एलेक्स हेल्स के बीच दूसरे विकेट के लिये 92 रन की साझेदारी के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद आज यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में सात विकेट पर 151 रन ही बना पाया।
आईपीएल दिल्ली संभावना
पुणे: नये कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में फिर से पटरी पर लौटने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स कल यहां इंडियन प्रीमियर लीग के अहम मुकाबले में शीर्ष पर चल रही चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी।
शेयर समीक्षा
नई दिल्ली: एचडीएफसी तथा कोटक महिंद्रा बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजों तथा कच्चे तेल की कीमतों, वृहद आर्थिक आंकड़ों और रुपये के उतार-चढ़ाव से इस सप्ताह शेयर बाजार की दिशा तय होगी।
नेपाल विस्फोट परियोजना
काठमांडो: पूर्वी नेपाल में भारत द्वारा विकसित एक पनबिजली परियोजना के कार्यालय में बम विस्फोट हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ ही हफ्तों में इसका शिलान्यास करने वाले थे। उससे पहले ही यह घटना सामने आई है।