चाको पर खेड़ा का कटाक्ष: बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते

By भाषा | Updated: March 10, 2021 16:31 IST2021-03-10T16:31:45+5:302021-03-10T16:31:45+5:30

Kheda's sarcasm on the chaco: It was too late to go to Huzur | चाको पर खेड़ा का कटाक्ष: बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते

चाको पर खेड़ा का कटाक्ष: बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते

नयी दिल्ली, 10 मार्च कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पी सी चाको के कांग्रेस छोड़ने को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रभारी रहते हुए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति ने पार्टी से जाने में बहुत देर कर दी।

उन्होंने चाको के एक बयान को लेकर ट्वीट किया, ‘‘ यह बात वह व्यक्ति कहता है जिसने दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता के साथ प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया। बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते।’’

चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय चाको कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी थे। उस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और ज्यादातर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इस चुनाव के बाद ही चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kheda's sarcasm on the chaco: It was too late to go to Huzur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे