खट्टर ने डीएपी उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

By भाषा | Updated: October 24, 2021 22:28 IST2021-10-24T22:28:08+5:302021-10-24T22:28:08+5:30

Khattar holds high level meeting to review the availability and demand of DAP Fertilizer | खट्टर ने डीएपी उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

खट्टर ने डीएपी उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की

चंडीगढ़,24 अक्टूबर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने डाय अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उवर्रक की उपलब्धता और मांग की समीक्षा के लिए रविवार को एक बैठक की।

इन उवर्रकों की कमी के चलते किसानों के भारी परेशानी का सामना करने के विपक्ष के दावों के बीच यह बैठक की गई।

खट्टर और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उवर्रक मंत्री मनसुख मांडविया से फोन पर कहा कि पिछले साल की तुलना में 1,110 मीट्रिक टन अधिक डीएपी उवर्रक बाजार में उपलब्ध है, फिर भी किसानों की मांग पूरी नहीं हो पा रही है।

बयान के मुताबिक उन्होंने केंद्रीय मंत्री से उवर्रकों की छह अतिरिक्त रेक का अनुरोध किया और केंद्र इसके लिए सहमत हो गया।

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि राज्य में डीएपी उवर्रक की कमी नहीं होगी।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने खट्टर सरकार को निशाना बनाते हुए दावा किया था कि डीएपी उवर्रक की कमी है, जिसके चलते किसानों को काफी परेशाना का सामना करना पड़ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khattar holds high level meeting to review the availability and demand of DAP Fertilizer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे