दो हजार रुपये के नोट वापस लेने को लेकर खड़गे का मोदी पर तंज, जापान यात्रा को लेकर कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 20, 2023 18:26 IST2023-05-20T18:23:01+5:302023-05-20T18:26:39+5:30

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया।

Kharge links PM Modi’s Japan trips with note ban after RBI decision | दो हजार रुपये के नोट वापस लेने को लेकर खड़गे का मोदी पर तंज, जापान यात्रा को लेकर कही ये बात

दो हजार रुपये के नोट वापस लेने को लेकर खड़गे का मोदी पर तंज, जापान यात्रा को लेकर कही ये बात

Highlightsखड़गे ने कहा कि हर बार जब पीएम जापान यात्रा पर जाते हैं, तो वे नोटबंदी की अधिसूचना जारी करते हैं।खड़गे ने कहा कि वह जब भी जापान जाएंगे तो 'नोटबंदी' का नोटिफिकेशन जारी कर जाएंगे।आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की।

बेंगलुरु: कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2,000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि हर बार जब पीएम जापान यात्रा पर जाते हैं, तो वे नोटबंदी की अधिसूचना जारी करते हैं। खड़गे ने ये टिप्पणी कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में सभा के संबोधन के दौरान की।

इस कदम के लिए पीएम को निशाना बनाते हुए खड़गे ने दावा किया कि केंद्रीय बैंक के फैसले से जनता को एक और परेशानी होगी जैसे 2016 में 500 और 1,000 रुपए के नोटों के विमुद्रीकरण के दौरान हुई थी। खड़गे ने कहा, "मोदी ने एक और नया फरमान जारी किया है। वह जब भी जापान जाएंगे तो 'नोटबंदी' का नोटिफिकेशन जारी कर जाएंगे। पिछली बार जब वे जापान गए थे तो उन्होंने 1,000 के नोट की बंदी की थी।" 

उन्होंने आगे कहा कि इस बार जब वो गए हैं तो उन्होंने 2,000 के नोट की बंदी की है। वह (प्रधानमंत्री) नहीं जानते कि इससे देश को फायदा होगा या नुकसान। मोदी जो 'नोटबंदी' करते रहे हैं और इस बार भी की है, वह लोगों को परेशान कर रहे हैं। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। 

इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से जाकर बदला जा सकता है। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे। आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर तक ये नोट जमा करने एवं बदलने की सुविधा देने को कहा है। बैंकों में 23 मई से 2,000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये मूल्य के नोट ही बदले जाएंगे।

Web Title: Kharge links PM Modi’s Japan trips with note ban after RBI decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे