कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी, उन्हें ही मिलेगी शराब, खंडवा के आबकारी अधिकारी का आदेश

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 18, 2021 03:41 PM2021-11-18T15:41:33+5:302021-11-18T15:44:24+5:30

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 7,92,986 मामले सामने आए हैं।

Khandwa Two COVID-19 vaccine doses mandatory to buy liquor Madhya Pradesh corona | कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी, उन्हें ही मिलेगी शराब, खंडवा के आबकारी अधिकारी का आदेश

महा टीकाकरण अभियान-6 के तहत रात नौ बजे तक 16,83,512 पात्र लोगों को टीके की खुराक दी गई हैं।

Highlights10,525 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।दूरदराज के क्षेत्रों से आंकड़े आने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी।

खंडवाः मध्य प्रदेश के खंडवा जिला आबकारी कार्यालय ने गुरुवार को घोषणा की कि शराब की दुकानों पर केवल उन लोगों को शराब बेची जाएगी, जिन्हें COVID वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं। इस संबंध में जिला आबकारी कार्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है।

मध्य प्रदेश में आधी आबादी को कोरोना वायरस संक्रमण रोधी टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं। प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को टीके की दोनों खुराकें देने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि बुधवार को प्रदेश में महा टीकाकरण अभियान-6 के तहत रात नौ बजे तक 16,83,512 पात्र लोगों को टीके की खुराक दी गई हैं। उन्होंने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों से आंकड़े आने के बाद यह संख्या और बढ़ेगी।

मंत्री ने महा अभियान की समीक्षा के बाद कहा कि राज्य में कुल अनुमानित पात्र आबादी 5.59 करोड़ में से 2,75,43,593 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। जबकि अब तक प्रदेश में 5,04,56,163 पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। चौधरी ने टीकाकरण अभियान में राज्य सरकार का सहयोग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों, स्कूल, कॉलेज के छात्रों और सामाजिक और धार्मिक संगठनों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि यदि अन्य निर्धारित महा अभियान में भी सहयोग जारी रहता है तो प्रदेश निश्चित तौर पर 25 दिसंबर तक सभी पात्र लोगों को टीके की दोनों खुराक लगाने का लक्ष्य हासिल कर लेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी 50 प्रतिशत आबादी के दोनों टीके लगाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए लोगों और राज्य के स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी।

उन्होंने शेष लोगों से 25 दिसंबर तक टीका लगवाने और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाने का आग्रह किया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक संक्रमण के कुल 7,92,986 मामले सामने आए हैं,वहीं 10,525 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। 

Web Title: Khandwa Two COVID-19 vaccine doses mandatory to buy liquor Madhya Pradesh corona

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे