कोविड-19 के लक्षणों का हवाला देकर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए खड़से

By भाषा | Updated: December 30, 2020 18:55 IST2020-12-30T18:55:45+5:302020-12-30T18:55:45+5:30

Khadse did not appear before ED citing symptoms of Kovid-19 | कोविड-19 के लक्षणों का हवाला देकर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए खड़से

कोविड-19 के लक्षणों का हवाला देकर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए खड़से

मुंबई, 30 दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता एकनाथ खड़से कोविड-19 लक्षणों का हवाला देकर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश नहीं हुए।

भाजपा के पूर्व नेता खड़से ने एक बयान में कहा कि वह कोविड-19 नमूने की जांच का इंतजार कर रहे हैं और ईडी उन्हें अतिरिक्त समय देने को राजी हो गई है।

केंद्रीय एजेंसी ने 26 दिसंबर को पुणे के पास स्थित भुसरी इलाके से जुड़े एक भूमि सौदे के संबंध में उन्हें पेश होने के लिए कहा था।

खड़से ने कहा कि उन्हें 28 दिसंबर से बुखार, सर्दी और सूखी खांसी हो रही है।

उन्होंने कहा, '' मैंने कोविड-19 जांच के लिए नमूने दिए हैं और नतीजे का इंतजार है। चिकित्सा सलाह के मुताबिक, मुझे 14 दिनों तक आराम करने की आवश्यकता है।''

राकांपा नेता ने कहा कि ईडी अधिकारी उन्हें 14 दिनों का समय देने के लिए राजी हैं और वह ठीक होने के बाद जांच में सहयोग करेंगे।

पूर्ववर्ती भाजपा नीत राज्य सरकार में मंत्री रहे खड़से को पद का दुरुपयोग कर अपनी पत्नी और बेटे की सरकारी जमीन खरीदने में कथित सहायता को लेकर पद छोड़ना पड़ा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Khadse did not appear before ED citing symptoms of Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे