Exit Poll 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल आने के बाद अखिलेश यादव पर किया व्यंग्य, ट्वीट करके बोले- '10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पायेंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 7, 2022 22:02 IST2022-03-07T21:55:33+5:302022-03-07T22:02:53+5:30

एग्जिट पोल सर्वे के बाद जहां सपा संभावित बीजेपी के वापसी को खारिज कर रही है, वहीं भाजपा सपा पर एरक बार फिर हमलावर हो गई है। एग्जिट पोल के आंकड़े स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि यूपी की जनता भजपा के शासन को फिर से देथना चाहती है, वहीं यह भी तय है कि सपा और उसके प्रमुख अखिलेश यादव एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को भुनाने में नाकाम रहे। 

Keshav Prasad Maurya took a sarcasm on Akhilesh Yadav after the exit polls, tweeted saying - 'On March 10, even 100 will not be able to win with the alliance' | Exit Poll 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल आने के बाद अखिलेश यादव पर किया व्यंग्य, ट्वीट करके बोले- '10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पायेंगे'

Exit Poll 2022: केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल आने के बाद अखिलेश यादव पर किया व्यंग्य, ट्वीट करके बोले- '10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पायेंगे'

Highlightsडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एग्जिट पोल सर्वे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर किया व्यंग्यकेशव मौर्य ने कहा कि सपा गठबंधन 100 सीटें भी नहीं जीत पाएंगीदरअसल यूपी चुनाव के एग्जिट पोल आये हैं, उनमें एक तरफा भाजपा की जीत को दिखाया गया है

दिल्ली: यूपी इलेक्शन में मतदान के समापन के बाद सामने आये एग्जिट पोल ने समाजवादी पार्टी के खेमें में बचैनी बढ़ा दी है क्योंकि लगभग-लगभग सभी एग्जिट पोल स्पष्ट इशारा कर रहे हैं कि आगामी 10 मार्च के बाद बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी कर सकती है।

एग्जिट पोल सर्वे के बाद जहां सपा संभावित बीजेपी के वापसी को खारिज कर रही है, वहीं भाजपा सपा पर एरक बार फिर हमलावर हो गई है। एग्जिट पोल के आंकड़े स्पष्ट संकेत दे रहे हैं कि यूपी की जनता भाजपा के शासन को फिर से देखना चाहती है, वहीं इसके साथ ही यह भी तय है कि सपा और उसके प्रमुख अखिलेश यादव एंटी इनकंबेंसी फैक्टर को भुनाने में पूरी तरह से नाकाम रहे। 

यही कारण है कि योगी सरकार में नंबर 2 की हैसियत रखतने वाले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भारी व्यंग्य किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्विटर पर दावा किया है कि आगामी 10 मार्च को चुनावी रिजल्ट आने के बाद सपा गठबंधन 100 सीटें भी नहीं जीत पाएंगी।

केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्वीट में कहा, '400 सीटें जीतने का दावा करने वाले अखिलेश यादव जी मतगणना के पहले ही 300 पर आ गए, 10 मार्च को गठबंधन के साथ 100 भी नहीं जीत पाएंगे, प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार फिर बनेगी, मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में गरीब कल्याण की योजना, भाजपा का मजबूत संगठन, पिछड़ों/दलितों के समर्थन से फिर जीतेंगे।'

क्या कह रहे हैं एग्जिट पोल 

दरअसल यूपी चुनाव 2022 से संबंधित जितने भी एग्जिट पोल आये हैं, उनमें एक तरफा भाजपा की जीत को दिखाया गया है। India Today और Axis My India की ओर से जारी किये गये एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 288 से 326 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं अखिलेश यादव की अगुवाई वाली समाजवादी पार्टी गठबंधन की झोली में महज 71 से 101 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। 403 विधानसभा सीटों के इस चुनावी जंग में बहुजन समाज पार्टी को 3 से 9 सीटें और देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के खाते में 1 से 3 सीटें जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

India Today और Axis My India के अलावा टीवी9 के एग्जिट पोल में भी भाजपा की सरकार यूपी में दोबारा बनते हुए दिखाई दे रही है। टीवी9 के सर्वे के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 211 से 225 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि सपा गठबंधन को 146 से 160 सीटें मिल रही हैं। वहीं बसपा को 14 से 24 और कांग्रेस को 4 से 6 सीटें मिलती दिख रही हैं।

इसके अलावा CSEPR के एग्जिट पोल में भी बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। CSEPR ने बीजेपी गठबंधन को 231 सीटें, सपा गठबंधन को 150 सीटें, बीएसपी को 12 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें और अन्य को 4 सीटें दी है।

CNN-न्यूज 18 एग्जिट पोल के अनुसार भाजपा गठबंधन को 240 सीटें मिल रही हैं। समाजवादी पार्टी को 140, बसपा को 17 सीटें सीटे मिलने का अनुमान है। पोल स्ट्रेट एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 211 से 225 सीटें मिल सकती हैं। सपा को 146 से 160, बसपा को 14 से 24 सीटें मिल सकती हैं।

वहीं इंडिया न्यूज के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 222 से 260 सीटें मिलती नजर आ रहा है। सपा गठबंधन को 135-165, बसपा को 4 से 9 और कांग्रेस को 1 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है।

TIMS NOW के एग्जिट पोल ने बीजेपी के खाते में 225 सीटें, सपा गठबंधन के खाते में 151 सीटें, बसपा को 14 सीटें और कांग्रेस को 9 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं।

Web Title: Keshav Prasad Maurya took a sarcasm on Akhilesh Yadav after the exit polls, tweeted saying - 'On March 10, even 100 will not be able to win with the alliance'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे