गोरखनाथ मंदिर हमले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- उन्हें आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

By मनाली रस्तोगी | Published: April 7, 2022 11:38 AM2022-04-07T11:38:15+5:302022-04-07T11:40:00+5:30

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गोरखनाथ मंदिर के बाहर बीते दिनों हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य निशाना साधते हुए नजर आए।

Keshav Prasad Maurya angry with Akhilesh Yadav's statement on Gorakhnath Temple attack | गोरखनाथ मंदिर हमले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- उन्हें आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

गोरखनाथ मंदिर हमले को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- उन्हें आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए

Highlightsउन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी को हमेशा से आतंकवादियों से जोड़ा गया है। मौर्या ने ये भी कहा कि अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। 

लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर के बाहर बीते दिनों हुए हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा। बता दें कि हाल-फिलहाल में यादव ने कहा था कि उनके पिता ने कहा कि उन्हें एक मनोरोग की समस्या है, द्विध्रुवी मुद्दे से निपटने के लिए, मुझे लगता है कि हमें उस पर भी (जांच के लिए) ध्यान देने की आवश्यकता है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अतिशयोक्ति करती है।

वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव के इस बयान के बाद मौर्य ने उनपर तंज कसा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव जी और समाजवादी पार्टी को हमेशा से आतंकवादियों से जोड़ा गया है। उन्होंने साल 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए। गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है, यह बहुत गंभीर था। मैं आतंकवादियों का मनोबल बढ़ाने के उनके प्रयासों की निंदा करता हूं। उन्होंने ये भी कहा कि अखिलेश जी को एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। वह पूर्व सीएम हैं। 

अपनी बात को जारी रखते मौर्य ने कहा कि हुए हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े होने के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर पकड़ लिया। उनका बयान सस्ता और निंदनीय है। समाजवादी पार्टी बनेगी 'समाप्त' पार्टी। उल्लेखनीय है कि रविवार देर रात 30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे। 

Web Title: Keshav Prasad Maurya angry with Akhilesh Yadav's statement on Gorakhnath Temple attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे