केरल के पहले ट्रांसजेंडर बॉडी बिल्डर प्रवीण ने जहर खाकर की खुदकुशी, तीन महीने पहले ही की थी शादी
By अनिल शर्मा | Updated: May 5, 2023 13:41 IST2023-05-05T13:35:04+5:302023-05-05T13:41:20+5:30
प्रवीण ट्रांसजेंडर समुदाय से बॉडी बिल्डिंग में जाने वाला पहला व्यक्ति था। उसने 2021 में ट्रांसजेंडर कैटेगरी में मिस्टर केरल चैंपिनयशिप जीती थी।

केरल के पहले ट्रांसजेंडर बॉडी बिल्डर प्रवीण ने जहर खाकर की खुदकुशी, तीन महीने पहले ही की थी शादी
त्रिशूरः केरल के पहले किन्नर (ट्रांसजेंडर) बॉडीबिल्डर प्रवीण नाथ ने गुरुवार कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक प्रवीण नाथ ने अपने आवास पर कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या की। पोस्टमार्टम के लिए प्रवीण का शव यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रखा गया है।
इस साल वैलेंटाइन डे पर प्रवीण ने अपनी किन्नर साथी से शादी की थी। कुछ ऑनलाइन मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों के संबंध कथित रूप से तनावपूर्ण थे। हालांकि प्रवीण ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। प्रवीण को मिस्टर केरल ट्रांस मेन के नाम से जाना जाता था।
प्रवीण ट्रांसजेंडर समुदाय से बॉडी बिल्डिंग में जाने वाला पहला व्यक्ति था। उसने 2021 में ट्रांसजेंडर कैटेगरी में मिस्टर केरल चैंपिनयशिप जीती थी। वहीं साल 2022 में मुंबई में आयोजित इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग के फाइनलिस्ट थे। प्रवीण ने मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेने की भी इच्छा जताई थी। प्रवीण ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।