केरल: कान्वेंट के पास तालाब में मिला नन का शव

By भाषा | Updated: February 14, 2021 23:32 IST2021-02-14T23:32:54+5:302021-02-14T23:32:54+5:30

Kerala: The body of a nun found in a pond near the convent | केरल: कान्वेंट के पास तालाब में मिला नन का शव

केरल: कान्वेंट के पास तालाब में मिला नन का शव

कोच्चि, 14 फरवरी वझक्कला क्षेत्र में रविवार रात को एक कान्वेंट के पास तालाब में 45 वर्षीय नन मृत अवस्था में पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जेसना थॉमस इडुक्की की निवासी थीं और यहां स्थित सेंट थॉमस कान्वेंट में रहती थीं।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, “शव को कोविड जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। कान्वेंट की मदर सुपीरियर ने हमें बताया कि नन अवसाद में थी और पिछले 11 साल से उनका इलाज चल रहा था।”

पुलिस ने बताया कि नन रविवार पूर्वाह्न दस बजे से कान्वेंट से लापता थीं, जिसके बाद मदर सुपीरियर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: The body of a nun found in a pond near the convent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे