भारी बारिश की वजह से केरल के कई जिलों, तमिलनाडु के रामेश्वरम में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 31, 2019 10:05 IST2019-10-31T10:05:50+5:302019-10-31T10:05:50+5:30
Kerala, Tamil Nadu Rain: केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है, कई जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल

केरल, तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर जारी है (फाइल फोटो)
दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश और खराब मौसम की वजह से केरल के सभी तटवर्ती क्षेत्रों, कोच्चि और परावुर में आज यानी गुरुवार को सभी व्यावसायिक कॉलेजों सहित शैक्षिक संस्थान बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने साथ ही सभी जिलों में समुद्र किनारे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
वहीं भारी बारिश की वजह से तमिलनाडु के रामेश्वरम के डीएम वीरारागवारव ने आज (31 अक्टूबर) जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है।
Kerala: All educational institutions including professional colleges in coastal taluks, Kochi and Paravur will remain closed today, due to adverse weather conditions. State government has also restricted access to beaches in the districts.
— ANI (@ANI) October 31, 2019
Tamil Nadu: Due to heavy rains in Rameswaram, District Collector Veeraragavarav has ordered holiday for today in all the schools across the district.
— ANI (@ANI) October 31, 2019
मछुआरों को अरब सागर में न जाने की सलाह
एएनएआई के मुताबिक, मौसम विभाग (IMD) ने भी मछुआरों के लिए सलाह जारी करते हुए उन्हें अगले 24 घंटों के दौरान पूर्व-मध्य अरब सागर और 3 नवंबर तक पश्चिम-मध्य अरब सागर में न जाने की सलाह दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप पर गरज और चमक के साथ ही 80-90 किमी प्रति घंटे से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं कर्नाटक और केरल के तटीय इलाकों में गरज और चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे से लेकर 60-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
Red Alert has been issued for Lakshadweep, as extremely heavy rainfall is expected in the region. Orange Alert issued in 4 districts of Kerala- Ernakulam, Thrissur, Malappuram and Kozhikode. Yellow Alert issued for all other districts of Kerala. pic.twitter.com/M0qLdgueL4
— ANI (@ANI) October 31, 2019
India Meteorological Department (IMD): Fishermen are advised not to venture into west-central Arabian Sea till 3rd November and into adjoining north & east-central Arabian Sea during next 24 hours. https://t.co/CvhH4eEtyE
— ANI (@ANI) October 31, 2019
लक्षद्वीप के लिए रेड अलर्ट, केरल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
लक्षद्वीप के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि इस क्षेत्र में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं केरल के 4 जिलों, एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और कोझीकोड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केरल के अन्य सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया।