केरल: एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी सस्पेंड, कार टकराने से पत्रकार की हुई थी मौत

By भाषा | Published: August 5, 2019 06:51 PM2019-08-05T18:51:40+5:302019-08-05T18:51:40+5:30

विपक्षी कांग्रेस ने अधिकारी के निलंबन की मांग की थी जिन्हें शनिवार को दुर्घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दुर्घटना के बाद वेंकटरमन एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे जहां से रविवार को उन्हें तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

Kerala: Suspended IAS officer arrested in accident case Journalist killed by car collision | केरल: एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी सस्पेंड, कार टकराने से पत्रकार की हुई थी मौत

केरल: एक्सीडेंट मामले में गिरफ्तार IAS अधिकारी सस्पेंड, कार टकराने से पत्रकार की हुई थी मौत

केरल सरकार ने सोमवार को आईएएस अधिकारी श्रीराम वेंकटरमन को निलंबित कर दिया। दो दिन पहले उन्हें नशे में कार चलाने और एक पत्रकार को कुचलकर मार डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मुख्य सचिव टोम जोस ने 33 वर्षीय वेंकटरमन को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

आदेश में कहा गया है, ‘‘सरकार इस मामले को गंभीरता से लेती है और इसी के मुताबिक श्री श्रीराम वी. आईएएस (केरल 2013) को अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम, 1969 के नियम 3 (3) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।’’

विपक्षी कांग्रेस ने अधिकारी के निलंबन की मांग की थी जिन्हें शनिवार को दुर्घटना के कुछ घंटे बाद गिरफ्तार किया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। दुर्घटना के बाद वेंकटरमन एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गए थे जहां से रविवार को उन्हें तिरूवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। दुर्घटना में पत्रकार के. मोहम्मद बशीर की मौत हो गई थी। 

Web Title: Kerala: Suspended IAS officer arrested in accident case Journalist killed by car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल