Kerala SSLC Results 2018: इन आसान तरीकों से देखें केरल बोर्ड  10th/SSL के नतीजे, न करें ये गलती 

By धीरज पाल | Updated: May 3, 2018 00:46 IST2018-05-03T00:46:59+5:302018-05-03T00:46:59+5:30

Kerala SSLC Results 2018: एग्जाम के बाद केरल बोर्ड 10वीं/SSLC के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा। डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड आज केरल बोर्ड 10वीं (SSLC) के रिजल्ट (DHSE Kerala SSLC Results 2018 / Kerala Board Class 10th Results 2018) जारी कर सकता है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in, education.kerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Kerala SSLC Results 2018: DHSE SSLC Result 2018, Kerala Board Class 10th Exam Result 2018, Check keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in | Kerala SSLC Results 2018: इन आसान तरीकों से देखें केरल बोर्ड  10th/SSL के नतीजे, न करें ये गलती 

Kerala SSLC Results 2018

नई दिल्ली, 3 मई: एग्जाम के बाद केरल बोर्ड 10वीं/SSLC के छात्रों को रिजल्ट (Kerala SSLC Results 2018) का इंतजार अब नहीं करना पड़ेगा। डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड कल केरल बोर्ड 10वीं (SSLC) के रिजल्ट जारी कर सकता है। इससे पहले रिजल्ट की तारीख को लेकर काफी असमंजस्य बना था, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स से स्पष्ट हो गया है कि केरल बोर्ड 10वीं/SSLC 3 मई को ही घोषित किया जाएगा। हालांकि समय अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन रिजल्ट की एक वेबसाइट examresults.net/kerala के मुताबिक केरल 10वीं (SSLC) का  रिजल्ट 3 मई सुबह 10:30 के बाद जारी किया जाएगा।

छात्र अपने रिजल्ट (Kerala Board Results 2018) आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in, education.kerala.gov.in, keralaresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। जब से छात्रों को रिजल्ट (Kerala Board Class 10th Result 2018) की तारीख का पता चला है तब से छात्रों के दिल की धड़कने बढ़ गई हैं। और छात्र इसलिए परेशान हैं कि वो अपना रिजल्च (DHSE SSLC Result 2018)कैसे देखें?  ऐसे में हम छात्रों को बताएंगे कि वो अपना रिजल्ट सबसे पहले और आसानी से कैसे देखें। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को रिजल्ट (SSLC / Class 10th Result Kerala Board) देखने की जल्दबाजी होती है और अक्सर जल्दबाजी की वजह से वे अपना रिजल्ट नहीं देख पाते हैं। कभी सर्वर की वजह से कभी सही साइट का न मालूम होने की वजह से रिजल्ट देखने में समस्या उत्पन्न हो जाती है। 

इन पांच स्टेप्स में छात्र देखें अपने रिजल्ट (DHSE Kerala Board Result 2018)

1.  छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट dhsekerala.gov.in या अन्य वेबसाइट keralaresults.nic.in पर लॉग इन करें।
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट (Kerala Class 10th Results 2018) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें व पूछी गईं जानकारियां डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट (Kerala Board SSLC Results 2018 / DHSE 10th Results 2018) आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Board Exam Results 2018 से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक  

केरल बोर्ड ने अभी 12वीं/HSE के रिजल्ट की तरीख की घोषणा नहीं किया है। बताया जा रहा है केरला बोर्ड 10वीं के बाद 12वीं के रिजल्ट जारी कर सकता है। साल 2018 में डीएसएसई बोर्ड की परीक्षा 10 वीं के लिए 7 मार्च से 26 मार्च तक की गई। बता दें कि साल 2017 में डीएसएसई 10वीं का रिजल्ट 5 मई को जारी कर दिया गया था। 2017 में 10वीं का कुल पास प्रतिशत 95% रहा था। 

और पढ़े: HPBOSE Himachal Pradesh Board 10th Results 2018: आज आ सकते हैं एपी बोर्ड 10th के रिजल्ट, hpbose.org, hpresults.nic.in पर करें चेक

केरल डायरेक्टोरेट ऑफ हाइयर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड  के बारे में 

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एससीईआरटी) केरल  भारत सरकार द्वारा आयोजित स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। बोर्ड इसके साथ संबद्ध स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करता है। उनका मुख्य शैक्षणिक ध्यान चिकित्सा देखभाल, इंजीनियरिंग और टेलीमार्केटिंग पर है। केरल भारत का पहला राज्य है जो 100% साक्षरता दर हासिल करता है।

English summary :
Kerala SSLC Results 2018: Kerala is the regulatory body of higher secondary schools in Kerala. It was formed in 1990 to reorganize secondary and collegiate education in the Indian state of Kerala.

Kerala State Education Board, DHSE Result 2018 is likely to be declared today on 3rd may 2018 at 10:30 am on dhsekerala.gov.in & keralaresults.nic.in & education.kerala.gov.in. DHSE Class 10th students can have a sign of relief and plan for their future endeavors as Kerala Board Results 2018 will be out soon.

Students can choose their streams as per their inclincation. After the DHSE Kerala SSLC Results 2018 / DHSE Kerala 10th Result 2018 / Kerala Board SSLC Results 2018, Kerala Board Class 10 Results 2018, DHSE 10th Class Results 2018 are declared, students can choose their choice of stream based on their inclination and also their marks in the exam.


Web Title: Kerala SSLC Results 2018: DHSE SSLC Result 2018, Kerala Board Class 10th Exam Result 2018, Check keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे