तिरुवनंतपुरम, 26 मार्च; केरल के नेय्याट्टिंकरा नगर निगम में बजट पर चर्चा के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) और संयुक्त लोकतांत्रित मोर्चा (यूडीएफ) के पार्षद के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। देखते-ही-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पार्षद आपस में भिड़ गए।
इस हाथापाई में दो महिलाएं भी आ गई। एक महिला दोनों पार्षद को अलग करने के लिए आती हैं तो वहीं दूसरी महिला विवाद में आकर एक पार्षद को थप्पड़ मार देती है। बाद में कुछ लोगों ने महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया।
असल में यूडीएफ और सीपीएम के बीच भूमि अधिग्रहण के मुद्दे पर विवाद हो रहा था। विपक्षी पार्षद ने इरेट्टिंपुरम में नगर पालिका में भूमि अधिग्रहण का सवाल उठाया तो नगरपालिका अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद विपक्षी पार्षद ने मांग की कि जब तक नगरपालिका अध्यक्ष इस मसले पर कुछ नहीं जवाब देते तब तक कार्यवाही आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। इस पर बात को लेकर सत्ता पर काबिज यूडीएफ और विपक्षी पार्टी के पार्षदों के बीच विवाद शुरू हो गया। जो हाथापाई तक पहुंच गया।