केरल राजनीतिक हत्याएं: सर्वदलीय बैठक के दौरान अलप्पुझा जिले में शांति बहाली का आह्वान

By भाषा | Updated: December 21, 2021 22:17 IST2021-12-21T22:17:06+5:302021-12-21T22:17:06+5:30

Kerala political killings: Call for restoration of peace in Alappuzha district during all-party meeting | केरल राजनीतिक हत्याएं: सर्वदलीय बैठक के दौरान अलप्पुझा जिले में शांति बहाली का आह्वान

केरल राजनीतिक हत्याएं: सर्वदलीय बैठक के दौरान अलप्पुझा जिले में शांति बहाली का आह्वान

अलाप्पुझा, 21 दिसंबर भाजपा और एसडीपीआई के एक-एक कार्यकर्ता की हालिया हत्याओं के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा यहां बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से हत्याओं की निंदा की गई और हर राजनीतिक दल से शांति बनाए रखने का आग्रह किया गया।

राज्य की पुलिस की ओर से कथित चूक पर विपक्ष की आलोचना के बीच सरकार ने कहा कि हत्याओं में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा और उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा।''

बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने भाग लिया और इसकी अध्यक्षता मंत्री साजी चेरियन और जी.आर. अनिल ने की। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक रमेश चेन्नीथला भी बैठक में मौजूद रहे।

चेरियन ने बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा कि जांच से किसी भी तरह से समझौता नहीं किया जाएगा और हत्यारों तथा साजिशकर्ताओं को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

मंत्री ने कहा, '' सर्वदलीय शांति बैठक ने सभी से शांति बनाए रखने का आग्रह किया। दोनों हत्याएं क्रूरता थी। राज्य सरकार उन सभी दोषियों को न्याय के कठघरे में खड़ा करेगी जो हत्याओं में लिप्त रहे और नृशंस हत्याओं के पीछे की साजिश रची। सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से हत्याओं की निंदा की गई।''

उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सभी दलों की तरफ से संयुक्त प्रयास किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala political killings: Call for restoration of peace in Alappuzha district during all-party meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे