हिंसक घटनाओं, अपराधों पर काबू पाने के लिए केरल पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कावल’

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:45 IST2021-12-16T16:45:52+5:302021-12-16T16:45:52+5:30

Kerala Police launches 'Operation Kaval' to control violent incidents, crimes | हिंसक घटनाओं, अपराधों पर काबू पाने के लिए केरल पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कावल’

हिंसक घटनाओं, अपराधों पर काबू पाने के लिए केरल पुलिस ने शुरू किया ‘ऑपरेशन कावल’

तिरुवनंतपुरम, 16 दिसंबर केरल पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी, सामूहिक हमलों और हिंसा पर काबू पाने के लिए ‘ऑपरेशन कावल’ (रखवाली) की शुरुआत की है।

‘राज्य पुलिस मीडिया केन्द्र’ की ओर से बृहस्पतिवार को जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य पुलिस प्रमुख (एसपीसी) अनिल कांत ने दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें आपराधिक मामलों में फरार लोगों को पकड़ने और हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ अन्य अपराधों में लिप्त सभी लोगों से जुड़ी जानकारी एकत्रित करने के वास्ते विशेष दलों का गठन करना शामिल है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि एसपीसी ने निर्देश दिया है कि जरूरत पड़ने पर हिंसा में शामिल लोगों को केरल असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (केएपीए) के तहत गिरफ्तार किया जा सकता है। ऐसे हिंसक कृत्यों की साजिश रचने वालों को भी न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

विज्ञप्ति के अनुसार, विशेष शाखा को जमानत पर रिहा लोगों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। विशेष शाखा को असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police launches 'Operation Kaval' to control violent incidents, crimes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे