केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया

By भाषा | Updated: May 26, 2021 15:59 IST2021-05-26T15:59:52+5:302021-05-26T15:59:52+5:30

Kerala Police launches campaign to keep prices of Kovid-19 devices under control | केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया

केरल पुलिस ने कोविड-19 उपकरणों के दाम नियंत्रण में रखने के लिए अभियान शुरू किया

तिरुवनंतपुरम, 26 मई केरल में बहुत ऊंचे दामों पर कोविड-19 चिकित्सा उपकरणों को बेचे जाने की शिकायतें मिलने के बीच ऐसे उपकरणों के मूल्य को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने एक विशेष निरीक्षण अभियान शुरू किया है।

पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने बुधवार को बताया कि पुलिस की विशेष शाखा को यह पता करने के लिए सभी जिलों में अभियान चलाने का जिम्मा सौंपा गया है कि कहीं कोई मेडिकल स्टोर उपकरणों का अधिक दाम तो नहीं ले रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘ विशेष शाखा के अधिकारी मेडिकल स्टोर समेत सभी संबंधित संस्थानों की तलाशी लेंगे। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि ऐसे सभी उत्पाद सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही बेचे जाएं। ’’

शीर्ष अधिकारी ने उन लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जो उपकरणों के लिए बहुत अधिक दाम ले रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police launches campaign to keep prices of Kovid-19 devices under control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे