केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत का कार्यकाल बढ़ाया गया

By भाषा | Updated: November 24, 2021 15:54 IST2021-11-24T15:54:57+5:302021-11-24T15:54:57+5:30

Kerala Police Chief Anil Kant's tenure extended | केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत का कार्यकाल बढ़ाया गया

केरल पुलिस प्रमुख अनिल कांत का कार्यकाल बढ़ाया गया

तिरुवनंतपुरम, 24 नवंबर केरल सरकार ने राज्य के पुलिस प्रमुख अनिल कांत का कार्यकाल 31 जनवरी 2022 को होने वाली उनकी सेवानिवृत्ति से 17 और महीनों तक बढ़ाने का बुधवार को फैसला किया।

मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार, कांत एक जुलाई 2021 को अपनी नियुक्ति की तारीख से दो वर्षों तक राज्य के डीजीपी पद पर बने रहेंगे।

मूल रूप से नयी दिल्ली के रहने वाले कांत ने उत्तरी वायनाड जिले में सहायक अधीक्षक के तौर पर केरल कैडर में अपने पुलिस करियर की शुरुआत की थी। वह सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो, जेल एवं सुधारात्मक सेवाओं और दमकल के प्रमुख समेत राज्य में विभिन्न पदों पर काम करने से पहले खुफिया ब्यूरो में सहायक निदेशक रह चुके हैं।

उन्हें उनकी सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Police Chief Anil Kant's tenure extended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे