केरल में SDPI नेता की मौत के बाद BJP लीडर की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, जिले में धारा 144 लागू

By आजाद खान | Updated: December 19, 2021 11:04 IST2021-12-19T10:59:33+5:302021-12-19T11:04:38+5:30

बीजेपी लीडर की हत्या के बाद केरल के अलाप्पुझा जिले में माहौल गरमा गया है जिसे देखते हुए पूरे जिले में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है।

kerala news after sdpi leader death bjp leader Ranjith Sreenivasan was killed by unknown in alappuzha section 144 imposed | केरल में SDPI नेता की मौत के बाद BJP लीडर की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, जिले में धारा 144 लागू

केरल में SDPI नेता की मौत के बाद BJP लीडर की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर दिया वारदात को अंजाम, जिले में धारा 144 लागू

Highlightsकेरल में एक बीजेपी लीडर की हत्या का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि बदले की भावना से यह हत्या की गई है।माहौल को देखते हुए अलाप्पुझा में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है।

भारत: केरल के अलाप्पुझा जिले में एक बीजेपी लीडर के मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि रविवार को कुछ लोग बीजेपी लीडर के घर में आए थे और कहा सुनी के बाद उनलोगों ने उनकी हत्या कर दी। वहीं इस घटना से पहले एक एसडीपीआई नेता पर भी हमला हुआ था जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस अब इन दोनों मामलो को जोड़कर देख रही है। जानकारी के अनुसार, हत्या किस कारण हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बीच, अलाप्पुझा में धारा 144 भी लागू कर दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक रंजीत श्रीनिवासन बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के सचिव थे। हमलावरों ने रविवार को रंजीत के घर में घुसा और उनकी हत्या कर दी। बता दें कि राज्य में सत्तारुढ़ पार्टी और बीजेपी के बीच लगातार टकराव होते रहते हैं, ऐसे में दोनों तरफ से कई लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आती है। बताया जा रहा है कि बदले की भावना में एसडीपीआई नेता की मौत पर  बीजेपी नेता की हत्या की गई है। 

इससे पहले हुआ था एसडीपीआई नेता पर हमला

मामले में पुलिस ने बताया कि इस हत्या से पहले एक एसडीपीआई नेता पर भी अज्ञात लोगों द्वारा हमला हुआ था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। केरल के सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के राज्य सचिव केएस शान पर बदमाशों ने उस समय हमला किया जब वह अपनी बाइक से घर जा रहे थे। बदमाशों ने अपनी कार से एसडीपीआई नेता के बाइक पर हमला किया जिससे उन्हें अधिक चोटें लगी। इसके बाद उन्हें कोच्चि के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस अब इस मामले को बीजेपी नेता की मौत से जोड़कर देख रही है। 
 

Web Title: kerala news after sdpi leader death bjp leader Ranjith Sreenivasan was killed by unknown in alappuzha section 144 imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे