केरल के व्यक्ति ने पासपोर्ट कवर का ऑर्डर किया, मिला पासपोर्ट
By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:57 IST2021-11-05T17:57:57+5:302021-11-05T17:57:57+5:30

केरल के व्यक्ति ने पासपोर्ट कवर का ऑर्डर किया, मिला पासपोर्ट
कोझिकोड (केरल), पांच नवंबर केरल में वायनाड जिले के एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने कुछ दिन पहले पासपोर्ट कवर का ऑर्डर किया था और उसे ई-कॉमर्स कंपनी से पासपोर्ट कवर में वैध पासपोर्ट भी प्राप्त हुआ है।
वायनाड जिले के कनियमबेट्टज्ञ के रहने वाले मिथुन बाबू ने बताया कि 30 अक्टूबर को उन्होंने अमेजन पर पासपोर्ट कवर का ऑर्डर किया था। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को जब उन्हें इसका पैकेट मिला उन्होंने पाया कि इसमें पासपोर्ट कवर है, लेकिन तब आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उन्होंने उसमें पासपोर्ट भी देखा।
बाबू के मुताबिक पैकेट में उन्हें जो पासपोर्ट मिला है वह त्रिशूर जिले के कन्नामकुलम के रहने वाले किसी नाबालिग का है। बाबू ने बताया कि उन्होंने अमेजन के ग्राहक सेवा से संपर्क किया लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला।
उन्होंने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैंने तीन ग्राहक सेवा कार्यकारियों से करीब 40 मिनट तक बात की लेकिन कोई भी नहीं बता सका कि मैं इस पासपोर्ट जैसे अहम दस्तावेज का क्या करूं। बाद में मैंने अपने एक मित्र की सलाह पर पुलिस से संपर्क किया और उन्हें पासपोर्ट सौंप दिया।’’
अमेजन से तत्काल इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लेकिन यह रोचक घटना हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुई है।
जानकारी के मुताबिक इस घटनाक्रम की शुरुआत अक्टूबर के मध्य में तब हुई जब नाबालिग लड़के के पिता ने अमेजन पर पासपोर्ट कवर का ऑर्डर किया। हालांकि, उन्होंने सही नहीं लगने पर उसे वापस कर दिया। परंतु इस दौरान कवर से बेटे का पासपोर्ट निकालना भूल गए। माना जा रहा है कि कंपनी ने उसी कवर की डिलिवरी बाबू को की है।
मिथुन बाबू को जिस 17 वर्षीय नाबालिग का पासपोर्ट मिला है, उसकी मां असाम्बी ने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा, ‘‘यह हमारी गलती थी कि हम कवर से पासपोर्ट निकालना भूल गए थे।’’
बाबू ने बताया कि उन्होंने पुलिस के साथ-साथ नाबालिग के परिवार को भी सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि अब नाबालिग को पासपोर्ट को वापस पाने के लिए अपने अभिभावकों के साथ पुलिस स्टेशन जाकर वैध दस्तावेज दिखाने होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।