केरल: एलडीएफ-यूडीएफ समर्थित हड़ताल शुरू, सार्वजनिक परिवहन पर असर पड़ा

By भाषा | Updated: September 27, 2021 13:24 IST2021-09-27T13:24:01+5:302021-09-27T13:24:01+5:30

Kerala: LDF-UDF-supported strike begins, public transport affected | केरल: एलडीएफ-यूडीएफ समर्थित हड़ताल शुरू, सार्वजनिक परिवहन पर असर पड़ा

केरल: एलडीएफ-यूडीएफ समर्थित हड़ताल शुरू, सार्वजनिक परिवहन पर असर पड़ा

तिरुवनंतपुरम, 27 सितंबर केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ सोमवार सुबह आरंभ हुए किसानों के राष्ट्रव्यापी ‘भारत बंद’ को केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ तथा विपक्ष में कांग्रेस नीत यूडीएफ ने समर्थन दिया है।

इस हड़ताल में, राज्य के लगभग सभी व्यापार संघ शामिल हैं इसलिए सार्वजनिक परिवहन खासकर केएसआरटीसी बस सेवाएं प्रभावित हुईं। लोगों को आवाजाही के निजी वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ा।

इंटक की राज्य इकाई के अध्यक्ष आर चंद्रशेखरन समेत विविध व्यापार संघों के नेताओं ने शनिवार को कहा था कि राज्यव्यापी हड़ताल शांतिपूर्ण रहेगी और दुकानों को जबरदस्ती बंद नहीं करवाया जाएगा तथा वाहनों को रोका नहीं जाएगा।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हड़ताल को ‘‘जन विरोधी’’ बताया जबकि भाजपा की राज्य इकाई के महासचिव जॉर्ज कुरियन ने शनिवार को कहा था कि पार्टी से संबद्ध व्यापारी संघ हड़ताल का समर्थन नहीं करेंगे, वे इसका खुलकर विरोध भी नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत में 27 सितंबर को ‘भारत बंद’ का एलान किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: LDF-UDF-supported strike begins, public transport affected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे