केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने घरों में कोविड-19 के प्रसार को लेकर चेताया
By भाषा | Updated: August 26, 2021 18:10 IST2021-08-26T18:10:23+5:302021-08-26T18:10:23+5:30

केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने घरों में कोविड-19 के प्रसार को लेकर चेताया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बृहस्पतिवार को घरों में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के प्रति आगाह किया और लोगों से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य विभाग के हालिया अध्ययन का हवाला देते हुए जॉर्ज ने कहा कि यह पाया गया कि राज्य में 35 फीसदी लोग घरों में ही संक्रमण की चपेट में आए। उन्होंने एक बयान में कहा कि वर्तमान हालात यह है कि जब घर का एक सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित होता है तो अन्य सदस्यों में संक्रमण का प्रसार हो जाता है। मंत्री ने इस स्थिति के लिए गृह पृथक-वास के नियमों के उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केवल उन्हीं मरीजों को गृह पृथक-वास में रहना चाहिए, जिनके पास पर्याप्त सुविधाएं हैं जबकि अन्य को कोविड देखभाल केंद्र का रुख करना चाहिए। जॉर्ज ने गृह पृथक-वास में रहने वाले लोगों को अपने कमरे से बाहर न निकलने की सलाह दी। साथ ही अन्य सभी सदस्यों को घर के अंदर संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए मास्क पहनने की सलाह दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।