'आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते हैं', केरल के राज्यपाल ने कहा- जो यहां का अन्न खाता है, नदियों का पानी पीता है, सब हिंदू हैं

By अनिल शर्मा | Updated: January 29, 2023 08:21 IST2023-01-29T08:20:34+5:302023-01-29T08:21:38+5:30

आरिफ मोहम्मद ने कहा कि 'सर सैयद अहमद खान ने एक बार कहा था कि मुझे हिंदू धार्मिक शब्द नहीं लगता, यह एक भौगोलिक शब्द है। कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, जो भारत में उपजाया अन्न खाता है, जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह हिंदू कहलाने का हकदार है।'

Kerala Governor Arif Mohammed said all who eat food here are Hindus call me hindu also | 'आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते हैं', केरल के राज्यपाल ने कहा- जो यहां का अन्न खाता है, नदियों का पानी पीता है, सब हिंदू हैं

'आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते हैं', केरल के राज्यपाल ने कहा- जो यहां का अन्न खाता है, नदियों का पानी पीता है, सब हिंदू हैं

Highlightsआरिफ मोहम्मद शनिवार को तिरुवनंतपुरम के हिंदू कॉन्क्लेव में उक्त बातें कहीं।सभा को संबोधित करते हुए आरिफ मोहम्मद ने कहा कि मेरी शिकायत है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते?

तिरुवनंतपुरमः केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शनिवार को तिरुवनंतपुरम में कहा कि हिंदू धार्मिक शब्द नहीं बल्कि भौगोलिक शब्द है। और यहां जो पैदा हुआ है, यहां की नदियों से जो पानी पीता है, यहां के उपजाए अन्न खाता है, वह हिंदू कहलाने का हकदार है। 

आरिफ मोहम्मद शनिवार को तिरुवनंतपुरम के हिंदू कॉन्क्लेव में उक्त बातें कहीं।। केरल के राज्यपाल ने इस दौरान आर्य समाज के लोगों द्वारा किए गए स्वागत के प्रति आभार जताया और कहा कि वे उनके योगदान का सम्मान कर रहे हैं, लेकिन मेरी शिकायत है कि आप मुझे हिंदू क्यों नहीं कहते?

आरिफ मोहम्मद ने कहा कि 'सर सैयद अहमद खान ने एक बार कहा था कि मुझे हिंदू धार्मिक शब्द नहीं लगता, यह एक भौगोलिक शब्द है। कोई भी जो भारत में पैदा हुआ है, जो भारत में उपजाया अन्न खाता है, जो भारत की नदियों से पानी पीता है, वह हिंदू कहलाने का हकदार है।' राज्यपाल ने कहा कि सर सैयद अहमद खान एक सुधारक और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक थे।

इसके साथ ही उन्होंने बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने पूछा कि ब्रिटिश राज में कोई डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनी? जब कलाकार के हाथ काटे गए तो डॉक्यूमेंट्री क्यों नहीं बनाई? आरिफ मोहम्मद ने आगे कहा कि कहा कि जो लोग भविष्यवाणी कर रहे थे कि भारत टूटकर आपस में भिड़ जाएगा, उनकी मानसिकता निराश हो गई है, लेकिन वे निराश हैं, क्योंकि भारत अच्छा कर रहा है।

Web Title: Kerala Governor Arif Mohammed said all who eat food here are Hindus call me hindu also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे