वीडियो: इन दो मीडिया चैनल पर भड़के केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान, गुस्से में सरेआम कहा- 'गेट आउट'

By रुस्तम राणा | Published: November 7, 2022 05:48 PM2022-11-07T17:48:55+5:302022-11-07T18:00:46+5:30

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोच्चि में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "अगर कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनलों में से कोई भी यहां है, तो मैं आपसे बात नहीं करूंगा। अगर  इन दोनों चैनलों में से कोई है तो कृपया बाहर निकल जाएं।"

Kerala Governor Arif Mohammed Khan during a press briefing in Kochi | वीडियो: इन दो मीडिया चैनल पर भड़के केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान, गुस्से में सरेआम कहा- 'गेट आउट'

वीडियो: इन दो मीडिया चैनल पर भड़के केरल के गर्वनर आरिफ मोहम्मद खान, गुस्से में सरेआम कहा- 'गेट आउट'

Highlightsकेरल गर्वनर ने कहा, अगर कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनलों में से तो मैं आपसे बात नहीं करूंगाउन्होंने गुस्से में कहा- अगर इन दोनों चैनलों में से कोई है तो कृपया बाहर निकल जाएंखान ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासित राज्य में ‘‘कुलीनतंत्र’’ की एक व्यवस्था है

तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो मीडिया चैनल पर भड़क उठे। यहां तक की उन्होंने सरेआम उन्हें बाहर निकल जाने के लिए कह दिया। दरअसल, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कोच्चि में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा, "अगर कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनलों में से कोई भी यहां है, तो मैं आपसे बात नहीं करूंगा। अगर  इन दोनों चैनलों में से कोई है तो कृपया बाहर निकल जाएं।"

न्यूज एजेंसी एनएनआई द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए वीडियो में आरिफ मोहम्मद खान ये कहते हुए नजर आए कि मीडिया की भूमिका अहम है और मैंने हमेशा मीडिया का जवाब दिया है। लेकिन आज मैं ऐसी मीडिया जो पार्टी का कॉडर बनकर काम कर रही हैं उनसे आग्रह करता हूं कि वे यहां से चले जाएं।

उन्होंने आगे कहा, अगर कैराली टीवी और मीडिया वन टीवी चैनलों में से कोई भी यहां है, तो मैं आपसे बात नहीं करूंगा। अगर  इन दोनों चैनलों में से कोई है तो कृपया बाहर निकल जाएं। उन्होंने तिलमिलाते हुए गुस्से में कहा इन चैनलों ने मेरे खिलाफ अभियान चलाया है। 

इस दौरान केरल में राजभवन और वाम सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर खींचतान के बीच राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आरोप लगाया कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शासित राज्य में ‘‘कुलीनतंत्र’’ की एक व्यवस्था है और यह सरकारी नौकरियों में पार्टी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के मामलों से स्पष्ट तौर पर जाहिर है। 

कुलपति की नियुक्तियों सहित विभिन्न मुद्दों पर राजभवन और वाम सरकार के बीच खींचतान के बीच खान ने दावा किया कि वाम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ‘‘गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी’’ दी थी। खान ने यहां मीडिया के साथ बातचीत के दौरान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर राजनीतिक रूप से निशाना साधते हुए दावा किया कि वह उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानते हैं। ये दोनों चैनल माकपा नियंत्रित बताए जाते हैं। 

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Web Title: Kerala Governor Arif Mohammed Khan during a press briefing in Kochi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे