केरल: कम्युनिस्ट सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में एक जून से पेट्रोल-डीजल होगा एक रुपया सस्ता

By भारती द्विवेदी | Updated: May 30, 2018 19:27 IST2018-05-30T19:27:01+5:302018-05-30T19:27:01+5:30

केरल सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा है- 'हमने वहां के वित्तमंत्री से अपील की थी कि तेल की कीमतों में कटौती करें, तब उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया था। लेकिन अब वो जिम्मेदारी ले रहे हैं तो मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।'

Kerala government to reduce prices of petrol and diesel by rs 1 on 1 June | केरल: कम्युनिस्ट सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में एक जून से पेट्रोल-डीजल होगा एक रुपया सस्ता

केरल: कम्युनिस्ट सरकार का बड़ा फैसला, राज्य में एक जून से पेट्रोल-डीजल होगा एक रुपया सस्ता

नई दिल्ली, 30 मई: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर देश में राजनीति गरमाई हुई है। ऐसे में केरल सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कैबिनेट की बैठक में ये फैसला किया है कि राज्य में पेट्रोल-डीजल पर स्टेट टैक्स नहीं लगेगा। इस फैसले के बाद से केरल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में एक रुपए कम होंगे। कैबिनेट का ये नया फैसला राज्य में एक जून से लागू होगा। फिलहाल केरल में पेट्रोल के 82.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल के 75.19 रुपए प्रति लीटर हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में सुबह की कटौती, फिर टाइपिंग की गलती बता बढ़ाए दाम


केरल सरकार के इस फैसले का पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने स्वागत किया है। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है- 'केरल हाईस्ट टैक्स देने वाला राज्य है। हमने वहां के वित्तमंत्री से अपील की थी कि तेल के दामों में कटौती करें, तब उन्होंने नकारात्मक जवाब दिया था। लेकिन अब वो जिम्मेदारी ले रहे हैं तो मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।' पेट्रोलियम मंत्री ने आगे कहा- 'केरल ने दाम में कटौती करके अच्छा किया है। राज्यों में चाहे भाजपा या किसी भी पार्टी की सरकार हो, सबको तेल की कीमतों में कटौती करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन हर राज्य की अलग प्राथमिकता और जिम्मेदारियां हैं।'


बता दें कि बुधवार (30 मार्च) की सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी होने की सूचना आई थी। सुबह जारी नई कीमतों में पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे सस्ता होना बताया गया, लेकिन बाद में इंडियन ऑयल की ओर से कहा गया कि टाइपिंग की गलती के चलते ऐसा हुआ है। पेट्रोल-डीजल केवल एक पैसा सस्ता हुआ है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। साथ ही इस गलती के लिए जमकर ट्रोल किया गया। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Kerala government to reduce prices of petrol and diesel by rs 1 on 1 June

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे