केरल सरकार ने मंदिरों में उत्सव के आयोजन पर लगायी गयी पाबंदी में ढील दी

By भाषा | Updated: December 30, 2020 15:59 IST2020-12-30T15:59:45+5:302020-12-30T15:59:45+5:30

Kerala government relaxes ban on celebration of festivals in temples | केरल सरकार ने मंदिरों में उत्सव के आयोजन पर लगायी गयी पाबंदी में ढील दी

केरल सरकार ने मंदिरों में उत्सव के आयोजन पर लगायी गयी पाबंदी में ढील दी

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर केरल में लोक कलाकार अब राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि राज्य सरकार ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर मंदिरों में उत्सव के आयोजन पर लगायी गयी पाबंदी में ढील देने का फैसला किया है।

राज्य के देवस्वओम मंत्री कडाकमपल्ली सुरेंद्रन ने बताया कि त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) द्वारा प्रबंधित मंदिरों में उत्सवों में पाबंदी को लेकर ढील दी जाएगी।

मंदिरों के प्रबंधन के लिए टीडीबी केरल में सर्वोच्च संस्था है और इसके अंतर्गत 1200 से ज्यादा मंदिर आते हैं ।

मंत्री ने कहा कि कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए मंदिर में कला की प्रस्तुति की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘संबंधित स्थानीय पुलिस की अनुमति लेकर और कोविड-19 संबंधी निर्देशों के साथ मंदिरों में लोककला की प्रस्तुति की जा सकती है।’’

मंत्री ने कहा कि कलाकारों के विभिन्न संगठनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर यह फैसला किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala government relaxes ban on celebration of festivals in temples

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे