केरल सरकार ने बोतलबंद पानी का दाम किया फिक्स, 13 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा, जानिए पहले क्या था दर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 13, 2020 16:48 IST2020-02-13T16:48:31+5:302020-02-13T16:48:31+5:30
वर्तमान में राज्य में बोतलबंद पानी की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पी तिलोत्तमन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत के नियमन का फैसला किया है।

पानी की कीमत का नियमन होगा और बोतलबंद पेयजल 13 रुपये प्रति लीटर के दाम में उपलब्ध होने लगेगा।
Highlightsपानी की अधिक कीमत के बारे में जनता की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उत्पादनकर्ताओं के एक वर्ग ने कीमतों में कटौती का विरोध किया था।
केरल की वाम सरकार ने बोतलबंद पानी को आवश्यक वस्तुएं अधिनियम के दायरे में लाने का फैसला किया है, इससे पानी की कीमत का नियमन होगा और बोतलबंद पेयजल 13 रुपये प्रति लीटर के दाम में उपलब्ध होने लगेगा।
वर्तमान में राज्य में बोतलबंद पानी की कीमत 20 रुपये प्रति लीटर है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पी तिलोत्तमन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने बोतलबंद पानी की कीमत के नियमन का फैसला किया है। दरअसल पानी की अधिक कीमत के बारे में जनता की ओर से शिकायतें प्राप्त हुई थीं। उन्होंने बताया कि उत्पादनकर्ताओं के एक वर्ग ने कीमतों में कटौती का विरोध किया था।