केरल सरकार ने आरटीआई दाखिल कर खजूरों के विवादित आयात के बारे में जानकारी मांगी
By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:19 IST2021-01-30T18:19:09+5:302021-01-30T18:19:09+5:30

केरल सरकार ने आरटीआई दाखिल कर खजूरों के विवादित आयात के बारे में जानकारी मांगी
तिरुवनवंतपुरम, 30 जनवरी केरल की एलडीएफ सरकार ने सीमाशुल्क विभाग में आरटीआई दाखिल कर यहां यूएई वाणिज्य दूतावास के जरिये हाल ही में किये गए खजूरों के आयात के संबंध में दायर मामलों की जानकारी मांगी है।
गौरतलब है कि यूएई वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने राजनयिक माध्यमों के जरिये निजी इस्तेमाल के लिये पवित्र कुरान और हजारों किलोग्राम खजूरों का आयात किया था, जिसे कथित रूप से स्वीकार करने के लिये हाल ही में सीमाशुल्क विभाग ने राज्य सरकार के खिलाफ दो मामले दर्ज किये थे।
ऐसा संभवत: पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने इस प्रकार आरटीआई के जरिये एक केन्द्रीय जांच एजेंसी से जानकारी मांगी है।
राज्य के अतिरिक्त प्रोटोकॉल अधिकारी ए पी राजीवन ने 28 जनवरी को सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन दाखिल कर विभाग द्वारा दायर किये गए मामलों और उस आयात की प्रक्रियात्मक जानकारी के संबंध में छह सवाल पूछे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।