केरल सोना तस्करी मामलाः ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी से पूछताछ की

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2020 05:40 AM2020-08-16T05:40:45+5:302020-08-16T05:40:45+5:30

सुरेश की हिरासत पा चुकी जांच एजेंसी ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका काफी प्रभाव था।

Kerala gold smuggling case: ED questioned suspended IAS officer | केरल सोना तस्करी मामलाः ईडी ने निलंबित आईएएस अधिकारी से पूछताछ की

फाइल फोटो

Highlightsशिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में दोपहर को तलब किया गया और पूछताछ देर शाम तक जारी रही। ईडी ने कहा कि जब सुरेश से सवाल किया गया तो उसने शिवशंकर के साथ अपने करीबी संबंधों के बारे में खुलासा किया।

कोच्चिः केरल सोना तस्करी मामले में धन कहां से आया और कहां गया, इस बात की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी एम. शिवशंकर से शनिवार को लगभग पांच घंटे तक पूछताछ की। सूत्रों ने बताया कि शिवशंकर को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में दोपहर को तलब किया गया और पूछताछ देर शाम तक जारी रही। 

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के निलंबित प्रधान सचिव शिवशंकर को पूछताछ के लिए तलब करने से एक दिन पहले ही जांच एजेंसी ने विशेष अदालत को लिखित में कहा था कि उन्हें (आईएएस अधिकारी को) पहले से पता था कि मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश की ईमानदारी संदिग्ध है तथा इस मामले में उनसे और पूछताछ करने की जरूरत है। 

सुरेश की हिरासत पा चुकी जांच एजेंसी ने शुक्रवार को विशेष अदालत को बताया कि सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में उसका काफी प्रभाव था। ईडी ने कहा कि जब सुरेश से सवाल किया गया तो उसने शिवशंकर के साथ अपने करीबी संबंधों के बारे में खुलासा किया।
 
एजेंसी ने अदालत को यह भी बताया कि 17 अक्टूबर, 2018 से 21 अक्टूबर, 2018 के बीच जब केरल के अधिकारी बाढ़ राहत के लिए संयुक्त अरब अमीरात में भारतीयों से मदद मांग रहे थे, उस दौरान सुरेश और शिवशंकर के बीच मुलाकात हुई थीं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, शिवशंकर से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है। अन्य एजेंसियों ने भी उनसे पूछताछ की है। 

Web Title: Kerala gold smuggling case: ED questioned suspended IAS officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे