केरल में बाढ़ का कहर, अब तक 77 मौतें, परिवहन सेवाएं और कोच्चि एयरपोर्ट-मेट्रो ठप्प

By भाषा | Published: August 16, 2018 10:06 AM2018-08-16T10:06:47+5:302018-08-16T10:06:47+5:30

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर केरल में रेड अलर्ट जारी किया है। 

Kerala Floods:death toll reaches 77, red alert in state metro and transport suspended | केरल में बाढ़ का कहर, अब तक 77 मौतें, परिवहन सेवाएं और कोच्चि एयरपोर्ट-मेट्रो ठप्प

केरल में बाढ़ का कहर, अब तक 77 मौतें, परिवहन सेवाएं और कोच्चि एयरपोर्ट-मेट्रो ठप्प

कोच्चि, 16 अगस्त: बाढ़ के कारण दक्षिण रेलवे और कोच्चि मेट्रो ने आज अपना परिचालन निलंबित कर दिया जिससे मध्य केरल के कई हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली चरमरा गयी। लगातार हो रही बारिश के कारण पेरियार नदी में जलस्तर बढ़ गया है और मुल्लापेरियार, चेरुतोनी, इडुक्की जलाशय और इदामालयार सहित सभी प्रमुख बांधों के सभी फाटक खोल दिये गये हैं। इसके कारण निचले इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में मरने वालों की तादाद बढ़कर 77 पहुंच गई है। इस बीच मौसम विभाग की मानें तो अभी राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया है। 

बाढ़ से कोच्चि शहर में परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई है। दक्षिण रेलवे के एक प्रवक्ता ने आज तड़के एक बयान में कहा, ‘‘अंगमाली और अलुवा के बीच डाउनलाइन पर पुल नंबर 176 पर जलस्तर बढ़ने के कारण इस पुल पर सेवा बंद कर दी गयी है।’’ 





कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (केएमआरएल) ने अलुवा के निकट मट्टम में अपने यार्ड के बाढ़ के पानी में डूबे जाने के बाद आज सुबह अपना परिचालन बंद कर दिया। केएमआरएल ने एक बयान में बताया, ‘‘मट्टम यार्ड क्षेत्र में जलस्तर बढ़ने के कारण कोच्चि मेट्रो ट्रेन सेवा बंद कर दी गयी है।’’ 

प्रवक्ता ने बताया कि एक बार जलस्तर कम होने और प्रणाली के अच्छी स्थिति में आने के बाद सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।अधिकारियों ने बताया कि कमलसेरी इलाके में शहर को जोड़ने व वाली राष्ट्रीय राजमार्ग के डूब जाने के कारण कोच्चि में बस सेवा भी प्रभावित हुयी है।



लगातार हो रही बारिश और पेरियार नदी में बांध का फाटक खोले जाने के चलते कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा क्षेत्र में पानी प्रवेश कर जाने के कारण कल शनिवार तक यहां सभी तरह की हवाई सेवा को बंद कर दिया गया।

Web Title: Kerala Floods:death toll reaches 77, red alert in state metro and transport suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Keralaकेरल