केरल : हमला करने वाले पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Updated: June 25, 2021 19:18 IST2021-06-25T19:18:23+5:302021-06-25T19:18:23+5:30

Kerala: Doctors protest over non-arrest of police officer who attacked | केरल : हमला करने वाले पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

केरल : हमला करने वाले पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होने पर डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

तिरुवनंतपुरम, 25 जून केरल के सभी सरकारी डॉक्टरों ने कोविड-19 मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमला करने वाले पुलिस अधिकारी की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में शुक्रवार को एक घंटे तक बाह्य रोगी सेवाओं (ओपीडी) का बहिष्कार किया।

विरोध कर रहे डॉक्टरों ने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं और वे आरोपी पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों की कथित उदासीनता के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। डॉक्टरों के मुताबिक अलप्पुझा जिले के मावेलिक्करा में आरोपी पुलिसकर्मी ने करीब 40 दिन पहले कोविड-19 से मां की मौत के बाद डॉ.राहुल के साथ मारपीट की थी।

केरल सरकारी चिकित्सा अधिकारी संघ (केजीएमओए) ने बाह्य रोगी सेवाओं का बहिष्कार किया। हालांकि, आपात सेवा, जरूरी सर्जरी, प्रसूति और कोविड-19 मरीजों का इलाज प्रभावित नहीं हुआ।

विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा पेशेवरों पर हमले? जिनमें उनकी गलती नहीं होती, कोविड योद्धाओं की मानसिक ताकत को नुकसान पहुंचाते हैं।

इस बीच, खबर है कि आरोपी पुलिस अधिकारी फरार है और उसे केरल उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: Doctors protest over non-arrest of police officer who attacked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे