केरल के मुख्यमंत्री ने लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया

By भाषा | Updated: May 31, 2021 10:40 IST2021-05-31T10:40:29+5:302021-05-31T10:40:29+5:30

Kerala Chief Minister moves resolution in the assembly expressing solidarity with the people of Lakshadweep | केरल के मुख्यमंत्री ने लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया

केरल के मुख्यमंत्री ने लक्षद्वीप के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया

तिरुवनंतपुरम, 31 मई केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लक्षद्वीप के प्रशासक के हालिया कदमों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे द्वीप के लोगों के साथ एकजुटता जताते हुए विधानसभा में सोमवार को प्रस्ताव पेश किया।

विजयन ने कहा कि यह, लक्षद्वीप में स्थानीय जीवन शैली एवं पारिस्थतिकी तंत्र को नष्ट करने और पीछे के दरवाजे से ‘भगवा एजेंडे’ को लागू करने की कोशिश है।

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता विजयन ने प्रस्ताव पेश करते हुए आरोप लगाया कि इसी एजेंडे के तहत नारियल के पेड़ों को भगवा रंग से रंगा गया है।

विजयन ने कहा, ‘‘यह लक्षद्वीप में कॉरपोरेट हितों और भगवा एजेंडे को थोपने और लागू करने का प्रयास है।’’

छह अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद विजयन के नेतृत्व में दूसरी बार सरकार बनने के बाद सदन में पहला प्रस्ताव पेश किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala Chief Minister moves resolution in the assembly expressing solidarity with the people of Lakshadweep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे