केरल : पेरिया दोहरे हत्याकांड में सीबीआई ने माकपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 1, 2021 22:41 IST2021-12-01T22:41:00+5:302021-12-01T22:41:00+5:30

Kerala: CBI arrests two CPI(M) workers in Periya double murder case | केरल : पेरिया दोहरे हत्याकांड में सीबीआई ने माकपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

केरल : पेरिया दोहरे हत्याकांड में सीबीआई ने माकपा के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया

कासरगोड, एक दिसंबर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 2019 में पेरिया में दो युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में बुधवार को एक शाखा सचिव सहित माकपा के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

सीबीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि एजेंसी द्वारा गठित एक टीम ने पांच आरोपियों राजेश उर्फ ​​राजू (38), विष्णु सुरा (47), शष्ठ मधु (40), रेजी वर्गीस (44) और हरिप्रसाद (31) को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि घंटों की पूछताछ के बाद पता चला कि वे कथित तौर पर हथियार इकट्ठा करने, हमलावरों को परिवहन सुविधाएं मुहैया कराने और पीड़ितों कृपेश व सरथ लाल के यात्रा मार्ग के बारे में जानकारी देने में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में एजेंसी अब तक माकपा के कई कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।

केरल उच्च न्यायालय द्वारा सीबीआई को मामले में आरोप पत्र दायर करने के लिए दी गई चार महीने की समयसीमा समाप्त होने से ठीक दो सप्ताह पहले ये गिरफ्तारियां हुईं।

अधिकारी ने कहा कि पांचों आरोपियों को बृहस्पतिवार को एर्नाकुलम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जाएगा।

इससे पहले इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और इनमें से दो जमानत पर बाहर हैं जबकि बाकी न्यायिक हिरासत में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kerala: CBI arrests two CPI(M) workers in Periya double murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे