अब केरल में नई मुसीबत! मलप्पुरम में फैला बर्ड फ्लू, मुर्गियों को मारने का काम शनिवार से होगा चालू
By भाषा | Updated: March 13, 2020 22:16 IST2020-03-13T22:16:42+5:302020-03-13T22:16:42+5:30
केरल के मलप्पुरम के पलथींगल में बर्ड फ्लू फैलने के बाद आसपास एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में विशेष रूप से प्रशिक्षित दस दल शनिवार से मुर्गियों को मारने और संक्रमण मुक्त करने का काम करेंगे।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
केरल के मलप्पुरम के पलथींगल में बर्ड फ्लू फैलने के बाद आसपास एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में विशेष रूप से प्रशिक्षित दस दल शनिवार से मुर्गियों को मारने और संक्रमण मुक्त करने का काम करेंगे।
मलप्पुरम रानी ओम्मेन के पशुपालन अधिकारी (एएचओ) ने कहा कि दल के सदस्यों को परपंगड़ी निकाय कार्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
एएचओ ने कहा, “हर दल में छह से सात सदस्य होंगे। पलथींगल में बर्ड फ्लू फैला है। वहां के आसपास एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में शनिवार से मुर्गियों और पालतू जानवरों को मारने और संक्रमण मुक्त करने का काम आरंभ होगा।”
अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश से प्रभावित क्षेत्र के आसपास दस किलोमीटर तक अंडे, चिकन और पालतू जानवर बेचने पर प्रतिबंध है।